होम / Selja’s Statement On MSP : किसानों की मांगों से पल्ला झाड़कर राज्य सरकारों के पाले में गेंद डालना चाहती केंद्र सरकार

Selja’s Statement On MSP : किसानों की मांगों से पल्ला झाड़कर राज्य सरकारों के पाले में गेंद डालना चाहती केंद्र सरकार

BY: • LAST UPDATED : January 2, 2025

संबंधित खबरें

  • कहा-एमएसपी निर्धारित करना केंद्र की जिम्मेदारी, केंद्र ही देगा एमएसपी को कानूनी दर्जा

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Selja’s Statement On MSP : सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि केंद्र सरकार शुरू से किसानों को गुमराह करती आ रही है। किसानों की मांगों पर अगर उसने गंभीरता से विचार किया होता तो आज देश के अन्नदाता को मांगों को लेकर धरने और अनशन पर न बैठना पड़ता। उन्होंने कहा कि एमएसपी का निर्धारण करना केंद्र की ही जिम्मेदारी होती है, वहीं एमएसपी को कानूनी दर्जा दे सकती है, केंद्र अपनी जिम्मेदारी से नहीं भाग सकता, एमएसपी मामले में केंद्र राज्य सरकारों को पाले में गेंद डालकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ना चाहती है पर किसान इस बार चुप बैठने वाला नहीं हैं।

Selja’s Statement On MSP : किसान अब केंद्र के झांसे में आने वाला नहीं

मीडिया को जारी बयान में सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान, किसान कल्याण और एमएसपी के निर्धारण में केंद्र की अहम भूमिका होती है, किसान समय समय पर अपनी मांगों को लेकर संघर्ष करता आया है और आज भी वह एमएसपी को कानूनी दर्जा दिलाने के लिए आंदोलनरत है पर केंद्र सरकार है कि उसकी कोई सुनवाई नहीं कर रही है।

जब आंदोलन बड़ा रूप लेता है तो  केंद्र सरकार झूठे आश्वासन देकर आंदोलन को समाप्त कराने का प्रयास करती है पर देश का किसान अब केंद्र के झांसे में आने वाला नहीं हैं। कृषि के जानकार मानते है कि एमएसपी का निर्धारण केंद्र करता है और इसे कानूनी दर्जा भी केंद्र सरकार ही दे सकती है। उन्होंने कहा कि अब केंद्र सरकार ने एमएसपी की गेंद राज्य सरकारों के पाले में डालकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेना चाहती है।

अपना गुणगान कर अपनी पीठ स्वयं ही थपथपा रही सरकार

उन्होंने कहा कि अगस्त माह में हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार ने 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदने की घोषणा की थी, इतना ही नहीं प्रदेश सरकार ने 24 फसलों की खरीद एमएसपी को लेकर 19 दिसंबर को अधिसूचना भी जारी की। जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है अब कांग्रेस शासित राज्यों पर उंगली पर उंगली उठा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार जिन 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदने की बात कर रही है उनमें से अधिकतर फसल हरियाणा में होती ही नहीं है, सरकार खुद ही अपना गुणगान कर अपनी पीठ स्वयं ही थपथपा रही है। प्रदेश में और केंद्र में भाजपा की सरकार है फिर भी दोनों सरकारें अलग अलग राग अलाप रही है। सच तो यह हैं कि एमएसपी के नाम पर केंद्र किसानों को उलझा रहा है।

CM Nayab Saini ने की प्री बजट पर चर्चा, उद्यमियों के साथ बैठक कर सुझाव और मांगों पर किया विचार

Haryana Rain : प्रदेश में बारिश और ठंड से गेहूं, सरसों, चना और सब्जियों को होगा फायदा, अकेले सिरसा में 2 लाख 88 हजार हेक्टेयर में गेहूं की बिजाई

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Minister Ranbir Gangwa ने 25 करोड़ लागत की विकास परियोजनाओं की रखी आधारशिला, कहा-विकास के कार्यों में नहीं रहने दी जाएगी धन की कमी
Haryana News : ‘नहरों की सफाई को सर्वोच्च प्राथमिकता’ मुख्य अभियंता बिजेंद्र सिंह ने निर्बाध जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए दिए निर्देश
Manali Snowfall : पर्यटकों को लुभा रहा सोलंग नाला, बर्फ़बारी का लुत्फ़ उठाने पहुंच रहे पर्यटक, अटल टनल के पास लंबा जाम
Minister Krishan Lal Panwar : चरखी दादरी के माइनिंग जोन का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री पंवार, अवैध माइनिंग और पहाड़ खिसकने की उठ रही थी बातें  
Governor Bandaru Dattatreya ने श्री गुरु गोबिंद सिंह को उनके प्रकाश पर्व पर की श्रद्धांजलि अर्पित, उनके आदर्शों पर चलने के लिए किया प्रेरित 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT