होम / IGNOU में दाखिला लेने के लिए यूजीसी डीईबी आईडी जरूरी, बिना आईडी ‘इस फायदे’ से रह जाएंगे वंचित 

IGNOU में दाखिला लेने के लिए यूजीसी डीईबी आईडी जरूरी, बिना आईडी ‘इस फायदे’ से रह जाएंगे वंचित 

BY: • LAST UPDATED : January 2, 2025

संबंधित खबरें

India News Haryana (इंडिया न्यूज), IGNOU : इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. धर्म पाल ने बताया की इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू), शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार में जनवरी 2025 सत्र के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी है। इग्नू का उद्देश्य विद्यार्थियों का ज्ञान वर्धन करके उनके लिए उत्थान के समान अवसर उपलब्ध करवाना है। इग्नू रिमोट एरिया, गांव देहात के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा पहुंचाने का कार्य कर रही है।

IGNOU : डीईबी-आईडी बनाना अनिवार्य

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की यूजीसी-डीईबी ने सभी ओपन और डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) और ऑनलाइन (ओएल) कार्यक्रमों के लिए एक नई प्रवेश प्रक्रिया शुरू की है। यूजीसी-डीईबी सार्वजनिक सूचना के अनुसार, अब प्रत्येक शिक्षार्थी (अंतर्राष्ट्रीय शिक्षार्थियों को छोडक़र) के लिए किसी भी ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) या ऑनलाइन (ओएल) पाठ्यक्रम में नामांकन से पहले अपनी एबीसी आईडी का उपयोग करके एक डीईबी-आईडी बनाना अनिवार्य है।

वैध डीईबी-आईडी के बिना, ओडीएल/ओएल कार्यक्रमों में प्रवेश ले पाना संभव नहीं

इच्छुक शिक्षार्थी यूजीसी-डीईबी वेब पोर्टल एचटीटीपीएस://डीइबीडॉटयूजीसीडॉटएसीडॉटइन/स्टूडेंटडीइबीआईडी पर जाएं और अपने अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (एबीसी) आईडी का उपयोग करके डीईबी-आईडी जेनरेट करें। यदि आपके पास एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (एबीसी) आईडी नहीं है, तो आप डिजीलॉकर एचटीटीपीएस://डब्ल्यूडब्ल्यूडॉटडिजीलॉकरडॉटजीओवीडॉटइन के माध्यम से बना सकते हैं या डब्ल्यूडब्ल्यूडबल्यूडॉटएबीसीडॉटजीओवीडॉटइन पर जाकर अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड या अपार आईडी से अपनी एबीसी आईडी बना सकते है डीईबी आईडी एक बार जेनरेट होने के बाद फिर शिक्षार्थी के जीवन काल के लिए वैध रहेगी। वैध डीईबी-आईडी के बिना, ओडीएल/ओएल कार्यक्रमों में प्रवेश ले पाना संभव नहीं है।

डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड से अपना दाखिला फीस का कर सकते है भुगतान

इग्नू में दाखिला लेने के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटइग्नूडॉटएसीडॉटइन पर जाएं और होमपेज पर दिए गए फ्रेस एडमिशन लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद डीईबी-आईडी व अपना व्यक्तिगत विवरण जैसे ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर आदि डालें तथा मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें। इसके बाद ऑनलाइन माध्यम से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड से अपना दाखिला फीस का भुगतान कर सकते है।

अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025

दाखिला प्रक्रिया में उम्मीदवार द्वारा दर्ज किया गया नाम और अन्य विवरण शैक्षिक दस्तावेजों के सामान होना चाहिए। इच्छुक छात्रों से अनुरोध है की केवल अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी का उपयोग करके ही पोर्टल पर लॉगिन करें और फीस का भुगतान अपने क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से ही करें। इग्नू के विभिन्न सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, ग्रेजुएशन तथा पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों में जनवरी 2025 सत्र में दाखिले अभी चल रहे है जिसकी अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 है।

Hisar नशा मुक्ति केंद्र में सीएम फ्लाइंग की छापेमारी, कई बड़ी और अहम खामियां आई सामने

Jind Illegal Slaughter House : सीएम फ्लाइंग ने औद्योगिक क्षेत्र में अवैध बूचड़खाने पर मारा छापा, मीट की पैकिंग कर बाजार में की जा रही थी सप्लाई

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Minister Ranbir Gangwa ने 25 करोड़ लागत की विकास परियोजनाओं की रखी आधारशिला, कहा-विकास के कार्यों में नहीं रहने दी जाएगी धन की कमी
Haryana News : ‘नहरों की सफाई को सर्वोच्च प्राथमिकता’ मुख्य अभियंता बिजेंद्र सिंह ने निर्बाध जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए दिए निर्देश
Manali Snowfall : पर्यटकों को लुभा रहा सोलंग नाला, बर्फ़बारी का लुत्फ़ उठाने पहुंच रहे पर्यटक, अटल टनल के पास लंबा जाम
Minister Krishan Lal Panwar : चरखी दादरी के माइनिंग जोन का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री पंवार, अवैध माइनिंग और पहाड़ खिसकने की उठ रही थी बातें  
Governor Bandaru Dattatreya ने श्री गुरु गोबिंद सिंह को उनके प्रकाश पर्व पर की श्रद्धांजलि अर्पित, उनके आदर्शों पर चलने के लिए किया प्रेरित 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT