होम / Drug Smugglers पर पुलिस का शिकंजा,नशे की बड़ी खेप सहित नशा तस्कर काबू, 4 दिन के पुलिस रिमांड पर

Drug Smugglers पर पुलिस का शिकंजा,नशे की बड़ी खेप सहित नशा तस्कर काबू, 4 दिन के पुलिस रिमांड पर

BY: • LAST UPDATED : January 2, 2025

संबंधित खबरें

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Drug Smugglers : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पानीपत पुलिस को कामयाबी मिली है। एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने बुधवार को मिली गुप्त सूचना पर मलिक पेट्रोल पंप के नजदीक जीटी रोड पर नाकाबंदी कर कार सवार एक नशा तस्कर को काबू कर कार से 1 किलो 900 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी की पहचान पवन उर्फ मिस्त्री निवासी गढ़ी छाजू के रूप में हुई।

Drug Smugglers : 4 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया

एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने उक्त चरस अपने गांव के आसपास क्षेत्र में तस्करी करने के लिए हिमाचल के कुल्लू निवासी एक युवक से कम कीमत पर खरीदकर लाने बारे स्वीकारा। आरोपी के खिलाफ थाना चांदनी बाग में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने वीरवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से 4 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से नशा सप्लायर के ठिकानों का पता लगा काबू करने का प्रयास करेंगी।

नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी

प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम को बुधवार शाम को गुप्त सूचना मिली थी कि पवन उर्फ मिस्त्री निवासी गढ़ी छाजू सोनीपत एक सफेद रंग की वैगनआर कार में नशे की खेप लेकर करनाल की और से आ रहा है जो अपने गांव में जाएगा। सूचना को पुख्ता मानते हुए उन्होंने सब इंस्पेक्टर राजेंद्र के नेतृत्व में एक टीम गठीत कर जिसमें ईएचसी संगीत व सिपाही आशीष को शामिल कर टीम को नशा तस्कर की धरपकड़ के लिए भेजा। टीम ने मलिक पेट्रोल पंप के सामने जीटी रोड पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी।

भारी मात्रा में नशे की खेप चरस बरामद हुई

कुछ देर पश्चात करनाल की और से एक सफेद रंग की वैगनआर कार आते हुए दिखाई दी। पुलिस टीम ने चालक को कार रोकने का इशारा किया तो चालक ने पुलिस टीम को देखकर कार को वापिस घुमाने की कोशिश की। पुलिस टीम ने कार सवार युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान पवन उर्फ मिस्त्री पुत्र रामेश्वर निवासी गढ़ी छाजू के रूप में बताई। पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मेजिस्ट्रेट ईटीओ संजीव कुमार की मौजूदगी में कार की तलाशी ली तो ड्राइवर सीट के नीचे एक पोलोथिन से भारी मात्रा में नशे की खेप चरस बरामद हुई। बरामद चरस का वजन करने पर 1 किलो 900 ग्राम पाया गया।

Hisar नशा मुक्ति केंद्र में सीएम फ्लाइंग की छापेमारी, कई बड़ी और अहम खामियां आई सामने

Selja’s Statement On MSP : किसानों की मांगों से पल्ला झाड़कर राज्य सरकारों के पाले में गेंद डालना चाहती केंद्र सरकार

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Minister Ranbir Gangwa ने 25 करोड़ लागत की विकास परियोजनाओं की रखी आधारशिला, कहा-विकास के कार्यों में नहीं रहने दी जाएगी धन की कमी
Haryana News : ‘नहरों की सफाई को सर्वोच्च प्राथमिकता’ मुख्य अभियंता बिजेंद्र सिंह ने निर्बाध जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए दिए निर्देश
Manali Snowfall : पर्यटकों को लुभा रहा सोलंग नाला, बर्फ़बारी का लुत्फ़ उठाने पहुंच रहे पर्यटक, अटल टनल के पास लंबा जाम
Minister Krishan Lal Panwar : चरखी दादरी के माइनिंग जोन का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री पंवार, अवैध माइनिंग और पहाड़ खिसकने की उठ रही थी बातें  
Governor Bandaru Dattatreya ने श्री गुरु गोबिंद सिंह को उनके प्रकाश पर्व पर की श्रद्धांजलि अर्पित, उनके आदर्शों पर चलने के लिए किया प्रेरित 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT