होम / Hisar Barwala Accident : घनी धुंध के कारण रोडवेज बस और डंपर की टक्कर, बाल-बाल बचीं सवारियां

Hisar Barwala Accident : घनी धुंध के कारण रोडवेज बस और डंपर की टक्कर, बाल-बाल बचीं सवारियां

BY: • LAST UPDATED : January 3, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar Barwala Accident : हरियाणा के जिला हिसार के बरवाला कस्बे में आज सुबह घनी धुंध के कारण एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। चंडीगढ़-हिसार नेशनल हाईवे पर राजीव गांधी थर्मल पावर प्लांट, खेदड़ के पास हरियाणा रोडवेज की एक बस और डंपर के बीच टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बस में सवार यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जबकि बड़ी दुर्घटना टल गई।

Hisar Barwala Accident : रोडवेज बस गांव साहू से हो हिसार के लिए जा रही

जानकारी के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब हरियाणा रोडवेज की बस गांव साहू से हिसार के लिए जा रही थी। घनी धुंध के कारण दृश्यता कम थी, जिससे सड़क पर ड्राइविंग चुनौतीपूर्ण हो गई। जब बस खेदड़ के पास पहुंची, तो उसके आगे चल रहे डंपर के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी। बस चालक को समय पर ब्रेक लगाने का मौका नहीं मिला और बस डंपर से टकरा गई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, बस में सवार सभी यात्री बाल-बाल बच गए। कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आईं, जिन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।

Gurugram Truck Tank Blast : जयपुर टैंकर फटने की यादें अभी थमी नहीं कि हरियाणा में भी डीजल टैंक फटा, कोई जानी नुकसान नहीं

सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

वहीं जैसे ही पुलिस को हादसे की जानकारी मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में धुंध के कारण दृश्यता की कमी हादसे का मुख्य कारण रहा। फिलहाल पुलिस ने घायलों को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाने में मदद की और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क से हटवाया, ताकि यातायात सामान्य हो सके।

Nuh News: नूंह में प्रवर्तन ब्यूरो की टीम पर बरसाए पत्थर, 2 पुलिसकर्मी हुए बुरी तरह घायल, मची अफरा- तफरी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT