होम / Orange Peel : संतरा एक-फायदे अनेक, छिलके में भी छिपे गुण, 10 तरह से कर सकते हैं आप इस्‍तेमाल

Orange Peel : संतरा एक-फायदे अनेक, छिलके में भी छिपे गुण, 10 तरह से कर सकते हैं आप इस्‍तेमाल

BY: • LAST UPDATED : January 3, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Orange Peel : संतरे के छिलके को आप कई तरह से इस्‍तेमाल कर सकते हैं, इसका रोजमर्रा की जिंदगी में बहुत बड़ा स्‍थान है। संतरा खाना सभी को अच्‍छा लगता है। यह विटामिन सी युक्‍त ऐसा फल है जो आपके शरीर को कई तरह से फायदा पहुंचाते हैं। इसमें फाइबर की मात्रा ज्‍यादा होती है जो आपकी पाचन शक्ति को मजबूत करता है। ये तो बात हुई संतरे की, लेकिन आज हम आपको इसके छिलके के बारे में बताने जा रहे हैं। जी हां, संतरे के छिलके को आप कई तरह से इस्‍तेमाल कर सकते हैं, इसका रोजमर्रा की जिंदगी में बहुत बड़ा स्‍थान है।

Orange Peel : ये हैं संतरे के छिलके जबदस्‍त प्रयोग

  • संतरे का छिलका मच्छरों को दूर भगाता है। इसके लिए अगर संतरे के छिलकों को अपने स्किन पर रगड़ें तो आपको मच्छर नहीं काटेंगे। साथ ही इसके छिलके जो जलाकर इसका धुंआ फैलाएं तो भी मच्छर भागते हैं।
  • अगर आप अपनी त्वचा की चमक बढ़ाना चाहते हैं तो संतरे के छिलकों को सुखाकर पीस लें और इसमें शहद मिलाकर अपनी त्वचा पर लगाएं आपकी त्वचा चमक उठेगी।
  • अगर आप अपनी त्वचा को गोरा बनाना चाहते हैं तो संतरे का छिलका आपके लिए बेहद उपयोगी साबित होगा। इसके लिए संतरे के छिलकों को सुखाकर इसका पाउडर बनाएं और इसमें दही मिलाकर अपनी त्वचा पर लगाएं, इससे आपका रंग गोरा होने लगेगा।
  • अगर आपकी आंखों के नीचे काले घेरे हो गए हैं तो संतरे के छिलके इन काले घेरों को दूर करने में मददगार होंगे। इसके लिए संतरे के छिलकों में कच्चा दूध मिलाएं और इसे आंखों के नीचे काले घेरों पर लगाएं इससे आपके काले घेरे दूर होने लगेंगे।

Skin freckles : जानिए चेहरे पर क्यों पड़ती झाइयां, कैसे करें इन्हें जड़ से खत्म तो आइए जानिए

  • चेहरे पर पिंपल्स होना एक आम समस्या है लेकिन इससे निजात पाने के लिए संतरे के छिलके बेहद मददगार हैं। इसके लिए संतरे के छिलकों को सुखाकर इसमें ओट्स और दूध मिलाकर चेहरे पर लगाएं इससे आपके पिंपल्स खत्म होंगे।
  • अगर आप के सिर में डैंड्रफ हो रहे हों तो इसे दूर करने में संतरे का छिलका काफी मददगार साबित होता है। इसके लिए संतरे के छिलके धूप में सुखाकर पीस लेना चाहिए और इसमें दही मिलाकर बालों की जड़ों में लगाएं इससे आपका डेंड्रफ दूर हो जाएगा।
  • फ्रिज में बहुत सी चीजों को रखकर आप कई गंदी महक को जगह दे देते हैं जो कि उसमें रखी और चीजों के लिए हार्मफुल होता है इसलिए संतरे के छिलकों को फ्रिज में रखने से यह गंध दूर हो जाती है।

Carrot Benefits : गाजर प्रकृति की कीमती देन, शक्ति का अथाह भण्डार, छिपे हैं अद्भूत लाभ

  • संतरे के छिलके बॉडी स्क्रबर की तरह भी काम में लाए जा सकते हैं। इसके लिए नहाते समय संतरे के छिलकों से अपनी स्किन को रगड़ें, इससे आपकी स्किन चमक उठेगी. और सारा मैल उसी से निकल जाएगा इसके लिए आपको तमाम तरह के सोप की जरूरत नही पड़ेगी।
  • अगर आपके चेहरे पर दाग धब्बे के निशान हैं तो संतरे के छिलकों में गुलाब जल मिलाकर उन दाग-धब्बों पर लगाएं। इससे आपके चेहरे के दाग धब्बे दूर होंगे और त्वचा खिल उठेगी।
  • अगर कोई इंसान मुंह की दुर्गंध से परेशान हैं तो संतरे के छिलकों को चबाएं इससे आपके मुंह की बदबू दूर हो जाएगी और आप तरोताजा महसूस करेंगे।

Flaxseed Benefits : 4 दिन अलसी खाने के बाद आप जाएंगे चौंक, अनेक लाभ छिपे हैं इसमें

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT