होम / Bajrang Dass Garg : देश व प्रदेश में जीएसटी कम होने से…, ये बोले हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष

Bajrang Dass Garg : देश व प्रदेश में जीएसटी कम होने से…, ये बोले हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष

BY: • LAST UPDATED : January 3, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bajrang Dass Garg : कुरुक्षेत्र में अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने व्यापारी व उद्योगपतियों से बातचीत करने के उपरांत कहा कि देश व प्रदेश में व्यापार व उद्योग घट रहे हैं और राजस्व बढ़ रहा है। जिसका मुख्य कारण जीएसटी की दरें ज्यादा होना है।

Bajrang Dass Garg : केंद्र सरकार के आकड़ों के अनुसार इतना टैक्स आया

गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार के आकड़ों के अनुसार 2023 में जीएसटी के तहत देश में 19,64,575 करोड़ रुपए टैक्स आया था और 2024 वर्ष में 21,52,518 करोड़ जीएसटी के तहत टैक्स आया है जो 2024 में 2023 की तुलना में 9.56 प्रतिशत ज्यादा है। बजरंग गर्ग ने कहा कि हर साल जीएसटी के तहत टैक्स ज्यादा आने का मुख्य कारण व्यापार व उद्योग का बढ़ना नहीं सरकार द्वारा बार-बार जो जीएसटी के तहत टैक्स बढ़ाए जाने के कारण राजस्व में बढ़ोतरी हो रही है। जबकि हरियाणा में हरियाणा सरकार के आंकडों के अनुसार राजस्व में बढ़ोतरी हो रही है।

Kumari Selja : ‘नशा युवाओं के लिए बना नासूर’…नशे से सिरसा के रोडी क्षेत्र में दो माह में हुई चार मौत, सरकार को उठाने होंगे सख्त कदम

हरियाणा को 2023 में 8130 करोड़ रुपए राजस्व मिला

हरियाणा में हरियाणा सरकार के आंकडों के अनुसार 2023 में 8130 करोड़ रुपए राजस्व मिला था और 2024 में जीएसटी क्लेक्शन बढ़कर 10,403 करोड़ रुपए प्राप्त हुआ है। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार का राजस्व बढ़ने का मुख्य कारण कपड़ा, चीनी, दूध, दही, खाद्य, लस्सी आदि पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगाना है और जिन वस्तुओं पर 5 प्रतिशत वेट कर होता था, उस पर 18 व 28 प्रतिशत जीएसटी लगाना है। सरकार ने हाल ही में रेडीमेड कपड़े, घड़ी, जूतों पर जीएसटी बढ़ाने के साथ-साथ पॉपकॉर्न पर जीएसटी लगा दिया।

Bhiwani News : ‘दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे रुतबा…’,भिवानी पहुंचे SC आयोग के अध्यक्ष डॉ रवींद्र बलियाना व मीना नरवाल

जीएसटी में सरलीकरण करके टैक्सों को कम किया जाए

गर्ग ने कहा कि सरकार राजस्व को ओर ज्यादा बढ़ाने के लिए जीएसटी में सरलीकरण करके टैक्सों को कम करने की जरूरत है। देश व प्रदेश में जीएसटी कम होने से व्यापार व उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। देश व प्रदेश में व्यापार व उद्योग बढ़ने से सरकार को पहले से कही ज्यादा राजस्व की प्राप्ति होगी और देश व प्रदेश में लाखों बेरोजगारों  को व्यापार व उद्योग के माध्यम से रोजगार मिलेगा। जिस से देश में बेरोजगारी काफी हद तक कम होगी।

Minister Krishan Bedi : एससी छात्रा सुसाइड मामले में पीड़ित परिवार से मिले मंत्री बेदी, SHO को लाइन हाजिर करने और विभागीय जांच के निर्देश

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT