होम / Gender Testing Gang Exposed : गाड़ी में पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन से करते थे लिंग जांच, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फुलप्रूफ प्लानिंग के तहत गिरोह को दबोचा 

Gender Testing Gang Exposed : गाड़ी में पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन से करते थे लिंग जांच, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फुलप्रूफ प्लानिंग के तहत गिरोह को दबोचा 

BY: • LAST UPDATED : January 3, 2025
  • सोनीपत व पानीपत की संयुक्त टीम ने बवाना दिल्ली से लिंग जांच करने के अपराध में संलिप्त मां, बेटे व एक अन्य व्यक्ति किया गिरफ्तार

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gender Testing Gang Exposed : उपायुक्त डॉ मनोज कुमार ने बताया कि सोनीपत व पानीपत जिला की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को बवाना से गाड़ी में पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन से लिंग जांच करने वाले गिरोह को दबोचा है। इस गिरोह में लिंग जांच करने के अपराध में संलिप्त मां, बेटे व एक अन्य व्यक्ति गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ समय से सूचना मिल रही थी कि सोनीपत व पानीपत के आसपास के इलाकों में गर्भवती महिलाओं के भ्रूण की लिंग जांच की जा रही है।

Gender Testing Gang Exposed : लिंग जांच के लिए 35 हजार रुपये की मांग की

इस गैर कानूनी कार्य को करने वालों को पकड़ने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पानीपत व सोनीपत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम का गठन किया गया, जिसमें पानीपत जिला से पीएनडीटी पानीपत के नोडल अधिकारी डॉ अभय नंदन वत्स, डॉ विशाल शर्मा, डॉ राबिया इरफान, डॉ० पंकज हुड्डा तथा सोनीपत से पीएनडीटी के जिला नोडल अधिकारी डॉ सुमित कौशिक व फिरोजपुर बांगर स्थित पीएचसी के चिकित्सा अधिकारी डॉ मयंक सैनी को शामिल किया गया। टीम द्वारा लिंग जांच करने वाले गिरोह में शामिल बवाना की रहने वाली कुसुम से बात की गई जिसने लिंग जांच के लिए 35 हजार रुपये की मांग की।

बवाना में स्थित पेट्रोल पंप पर मिलने को बोला

इसके बाद टीम द्वारा गिरोह को पकड़ने के लिए ग्राहक के रूप में एक महिला को तैयार किया गया, जिसने लिंग जांच के लिए कुसुम से बात की तो उसने 35 हजार रुपये नकद राशि ऑनलाइन माध्यम से अपने बेटे पंकज के खाते में भेजने के लिए कहा। इसके बाद ग्राहक महिला के पति ने राशि पंकज के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी। इसके पश्चात कुसुम ने महिला को 03 जनवरी को सुबह 6:15 बजे बवाना में स्थित पेट्रोल पंप पर मिलने को बोला गया। इसके बाद ग्राहक महिला दिए गए समय पर बवाना पहुंच गई तो कुसुम ने उसे वहीं इंतजार करने को कहा।

पंकज एक सफेद रंग की गाड़ी लेकर आया और दोनों को उसमें बैठाकर वहां से चला गया

इसी बीच स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा इसकी सूचना जिलाधीश नॉर्थ दिल्ली को दी गई, जिन्होंने इस गिरोह को पकडऩे के लिए नरेला उपमंडल के एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट कुलदीप सिंह व नॉर्थ दिल्ली के संबंधित पीएनडीटी के नोडल अधिकारी डॉ वेद चंद्रवीर को पानीपत व सोनीपत की टीम के साथ नियुक्त किया। इसके बाद ग्राहक बनाई गई महिला से कुसुम पैट्रोल पंप पर आकर मिली और उसे लेकर कुछ दूर जाकर खड़ी हो गई, जिसके बाद कुसुम का बेटा पंकज एक सफेद रंग की गाड़ी लेकर आया और दोनों को उसमें बैठाकर वहां से चला गया। इसके पश्चात टीम ने उनका पीछा किया लेकिन कुछ देर बाद अंधेरे व कोहरे के कारण उनकी गाड़ी ओझल हो गई।

लिंग की जांच होने का इशारा पाते ही टीम ने उसे पकड़ लिया

इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसी जगह इंतजार किया जहां से वे ग्राहक महिला को लेकर गए थे। कुछ समय बाद पंकज ग्राहक महिला को लेकर बवाना के उसी चौक पर पहुंचा तो भ्रूण लिंग की जांच होने का इशारा पाते ही टीम ने उसे पकड़ लिया। कुछ देर बाद टीम द्वारा कुसुम को भी पकड़ा गया। इसके पश्चात ग्राहक बनकर गई महिला ने बताया कि पंकज उसे अपनी गाड़ी में आसपास में ही कहीं ले गया और इसके पश्चात कपिल नाम का व्यक्ति बाइक पर आया और उस व्यक्ति द्वारा गाड़ी में ही पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन से उसके भ्रूण की लिंग जांच की गई। इसके बाद टीम ने संबंधित के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज करवाई।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT