होम / Nangal Chaudhary : पेट्रोल पंप और ठेके पर लूट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, राजस्थान में भी कई लूटपाट की घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम

Nangal Chaudhary : पेट्रोल पंप और ठेके पर लूट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, राजस्थान में भी कई लूटपाट की घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम

BY: • LAST UPDATED : January 4, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Nangal Chaudhary : हरियाणा के नांगल चौधरी में 19 और 20 दिसंबर को हुई लूट की वारदातों के आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है। डीएसपी सुरेश कुमार ने नारनौल लघु सचिवालय में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान यह जानकारी दी। डीएसपी ने बताया कि 19 दिसंबर को नांगल चौधरी में एक पेट्रोल पंप पर लूट की गई थी और अगले ही दिन 20 दिसंबर को ठेके पर भी लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था।

इन दोनों घटनाओं की जांच के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी में से दो नांगल चौधरी के निकटवर्ती गांव मूलोदी के रहने वाले हैं, जबकि एक आरोपी भेडन्टी गांव का निवासी है। पुलिस पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि इन तीनों ने मिलकर दोनों लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था।

Nangal Chaudhary : राजस्थान में भी वारदातों का खुलासा

डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने राजस्थान में भी कई लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। इन मामलों में राजस्थान पुलिस से तालमेल किया जा रहा है, ताकि अन्य वारदातों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा सके।

Major Road Accident in Hisar : धुंध के कारण बड़ा हादसा, कार डिवाइटर से टकराई, तीन वाहन भिड़ने से चार की मौत

पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच

पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे सघन पूछताछ की जा रही है। डीएसपी ने कहा कि यह गिरफ्तारी पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का परिणाम है। अन्य संभावित वारदातों और इनके नेटवर्क को उजागर करने के लिए जांच जारी है। डीएसपी सुरेश कुमार ने कहा, “इन अपराधियों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगेगी। हम राजस्थान पुलिस के साथ मिलकर अन्य मामलों की जांच कर रहे हैं और जल्द ही इनसे जुड़े सभी पहलुओं को उजागर करेंगे।”

Influencer Preeti Kali Arrest : सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर प्रीति संधू उर्फ काली गिरफ्तार, हिट एंड रन का मामला

Gurugram: केयरटेकर ने किया ऐसा काम, पहले जीता परिवार का भरोसा फिर निकाल ली लाखों की रकम

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT