होम / Haryana Weather Update: प्रदेश में आज भी होगी झमाझम बारिश, तेजी से गिरेगा पारा, ठंड से थर-थराएगा हरियाणा

Haryana Weather Update: प्रदेश में आज भी होगी झमाझम बारिश, तेजी से गिरेगा पारा, ठंड से थर-थराएगा हरियाणा

BY: • LAST UPDATED : January 7, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Weather Update: हरियाणा से लेकर पंजाब तक में कड़ाके की ठंड पड़ती हुई नजर आ रही है। वहीँ हरियाणा में बारिश के कारण तेजी से पारा नीचे गिरता हुआ नजर आ रहा है। वहीँ हरियाणा-पंजाब समेत कई राज्यों में शीतलहर का प्रकोप भी जारी है। वहीँ पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी की वजह से मौसम में बदालव देखने को मिल रहा है। अगर बात करें कल की यानी सोमवार की तो कई राज्यों में तड़के सुबह झमाझम बारिश हुई है। जहाँ एक तरफ बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है तो वहीँ कोहरे से भी राहत मिली है। इसी के चलते मौसम विभाग ने आज के मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है।

  • हरियाणा में बढ़ रही ठंड
  • इन जगह होगी बर्फबारी

Minister Ranbir Gangwa ने 25 करोड़ लागत की विकास परियोजनाओं की रखी आधारशिला, कहा-विकास के कार्यों में नहीं रहने दी जाएगी धन की कमी

हरियाणा में बढ़ रही ठंड

वहीँ अन्य राज्यों के मुताबिक हरियाणा में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब में अगले कुछ दिन ठंड से राहत के आसार नहीं हैं। कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा। वही बादलों के साथ हल्की बारिश की संभावना भी है। मौसम में इस बदलाव से पूरे उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट आएगी।

Yamunanagar Accident : अचानक स्कूल की दीवार से टकराई तेज रफ़्तार कार, हादसे में नाबलिग की मौत, ये रही हादसे की बड़ी वजह 

इन जगह होगी बर्फबारी

कल सोमवार को गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी हुई थी जिसके चलते ये उम्मीद जताई जा रही है कि बर्फ़बारी का सिलसिला यूँ ही जारी रहेगा। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में छिटपुट बारिश और बर्फबारी हुई। पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई।

Manali Snowfall : पर्यटकों को लुभा रहा सोलंग नाला, बर्फ़बारी का लुत्फ़ उठाने पहुंच रहे पर्यटक, अटल टनल के पास लंबा जाम

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT