होम / Youtube Shorts Video जानें यू-ट्यूब पर ऐसे बना सकेंगे शॉर्ट वीडियो

Youtube Shorts Video जानें यू-ट्यूब पर ऐसे बना सकेंगे शॉर्ट वीडियो

• LAST UPDATED : February 12, 2022

Youtube Shorts Video

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Youtube Shorts Video भारत में शॉर्ट्स वीडियोस को आज बहुत पसंद किया जाता है। इसी कारण बहुत से प्लेटफॉर्म ने अपने एप्लिकेशन्स में इस फीचर को जोड़ दिया है। वैसे तो बहुत से प्लेटफार्म हैं, जहां शॉर्ट्स वीडियो बनाने की सुविधा दी जाती है लेकिन हम इस लेख में यू-ट्यूब शॉर्ट्स की बात करेंगे। यदि आप भी यू-ट्यूब पर शॉर्ट्स वीडियोस बनाना चाहते हैं तो आज हम बताएंगे कि कैसे आप कुछ ही आसान से स्टेप्स में यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो बना सकेंगे। आइए जानते हैं इसके बारे में। How to Make Youtube Shorts Video

इतने सेकेंड का डाल सकेंगे वीडियो (Youtube Shorts Video Duration)

यू-ट्यूब पर आप 15 सेकेंड का वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं। वहीं यदि आप 60 सेकेंड तक की शार्ट वीडियो बनाना चाहते हैं तो आपको वर्टीकल वीडियो का यूज़ करना होगा। वर्टीकल शार्ट वीडियो को अपलोड करने के लिए टाइटल और डिस्क्रिप्शन में हैशटैग short (#Short) लिखना होगा। बता दें यह टिकटोक ऐप की तरह ही कार्य करता है। गूगल बहुत पहले से ही यू-ट्यूब शार्ट को लॉन्च करने की तैयारी में था और जब यू-ट्यूब शार्ट लॉन्च हुआ तो यूजर ने इसे काफी प्यार दिया। (How to Make Youtube Shorts Video)

यूट्यूब शॉर्ट्स पर वीडियो कैसे बनाएं (How to Make Youtube Shorts Video)

How to Make Youtube Shorts Video
How to Make Youtube Shorts Video

यू-ट्यूब शॉर्ट्स बनाने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो।

  • सबसे पहले यू-ट्यूब एप्लीकेशन को ओपन करें ।
  • होमपेज पर आपको बॉटम में बीच में एक + का button दिखाई, देगा उस पर click करें।
  • अब आपके सामने 2 ऑप्शन आ रहे हौंगे। वीडियो और लाइव, आपको वीडियो पर क्लिक करना है।
  • आपके सामने अब क्रिएट आ शार्ट का ऑप्शन दिख जाएगा।
  • आप इस ऑप्शन पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आपके सामने शॉर्ट्स के सभी फीचर शो हो जाएंगे ।
  • अब आप अपने पसंद के म्यूजिक को ऐड करें।
  • How to Make Youtube Shorts Video
How to Make Youtube Shorts Video
  1. आप अपनी वीडियो को भी रिकॉर्ड कर सकते हैं या आप अपने फ़ोन में पहले से मौजूद को भी अपलोड कर सकते हैं।
  2. Video अपलोड करने के बाद आप अपनी वीडियो की स्पीड को एडजस्ट कर सकते हैं। जैसे आप स्लो मोशन वीडियो चाहते है या फ़ास्ट इसे आप अपनी मर्ज़ी से कर सकते हैं।
  3. इसके बाद आपको नेक्स्ट का ऑप्शन दिख रहा होगा। उस पर क्लिक करें।
  4. आपको अब अपनी वीडियो और म्यूजिक का प्रीव्यू दिखई देगा।
  5. इसके बाद आप अपनी वीडियो को अपलोड कर दें (Youtube Shorts Video Process)

Also Read: Coronavirus Cases Today देशभर में कोरोना की रफ्तार धीमी, 50,407 नए केस

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Murder Accused Arrested : चाकू से युवक की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद
Film Dialogues Converted Election Dialogues : आपने वोट दिया, मोगैंबो खुश हुआ…फिल्मी डायलॉग के पोस्टर कर रहे हैं मतदाताओं को आकर्षित
Sonipat News : प्राध्यापक की हत्या करने के दोषी छात्र व उसके दो साथियों को उम्रकैद, एक-एक लाख रुपए जुर्माना
Jind Crime News : चाचा छह माह से करता रहा भतीजी का यौन शोषण, तबीयत खराब होने पर जांच कराई तो निकली गर्भवती
PM Modi in Maharashtra Wardha : कांग्रेस सबसे भ्रष्ट पार्टी, ‘टुकड़े-टुकड़े’ गिरोह और शहरी नक्सलियों द्वारा संचालित: मोदी
Pramod Vij : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में फिर से प्रदेश विकास की रफ्तार पकड़ेगा
Anil Vij : “आप” का दीपक बुझ चुका है, अब आम आदमी पार्टी हरियाणा में आकर क्या उजाला करेगी ?
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox