India News Haryana (इंडिया न्यूज), NHAI : पलवल में कोहरे में हादसों को रोकने के लिए नेशनल हाईवे के द्वारा वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर और चालकों को यातायात नियमों के प्रति सावधानी बरतने के लिए जागरूक किया जा रहा है। धुंध में सड़क हादसों से बचाव के लिए रिफ्लेक्टर टेप लगाने के लिए अभियान की शुरूआत की गई है। इस अभियान के तहत ऑटो, बाइक, ट्रैक्टर-ट्राली आदि वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
पलवल के गदपुरी टोल जहां नेशनल हाईवे के द्वारा कोहरे से निपटने के लिए वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाई जा रही है, वहीं गदपुरी टोल के कर्मचारी अनिल ने बताया कि धुंध के मौसम में कम दृश्यता के चलते दुर्घटना न हो, इसके लिए जागरूक किया। जैसे-जैसे सर्दी बढ़ रही है, वैसे ही कोहरा भी बढ़ेगा। कोहरे के कारण आगे वाले वाहन नजर नहीं आते, इस वजह से लोग सड़क दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं, जिसे देख NHAI की टीम ने वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप चिपकाने शुरू किए हैं, ताकि घने कोहरे में लाइट से रिफ्लेक्टर टेप की चमक से वाहन का पता चल सके। यह अभियान हमारा लगातार जारी रहेगा।
वहीं रिफ्लेक्टर टेप लगवाने वाले वाहन चालकों ने कहा कि नेशनल हाईवे के द्वारा अच्छी पहल की गई है, जो वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगा रहे हैं। सर्दियों में काफी धुंध पड़ने के कारण सड़कों पर सामने से आने वाला वाहन नजर नहीं आता जिसके चलते दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है, इसलिए वाहनों पर लाल और पीली रंग की रिफ्लेक्टर टेप लगाई जा रही है।
Aarti Rao on HMPV Virus : हरियाणा के लोगों को वायरस से…, ये बोलीं स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह