होम / Drug Smuggler Arrested : चरस खेप सहित तस्कर काबू, खुद भी नशा करने का आदी, बेचने से पहले खुद नशा करने में उड़ा दी इतनी चरस 

Drug Smuggler Arrested : चरस खेप सहित तस्कर काबू, खुद भी नशा करने का आदी, बेचने से पहले खुद नशा करने में उड़ा दी इतनी चरस 

BY: • LAST UPDATED : January 8, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Drug Smuggler Arrested : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए थ्री पुलिस टीम ने समालखा नेस्ले फैक्टरी के पास एक नशा तस्कर को 650 ग्राम चरस सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान प्रवीण निवासी मच्छरौली के रूप में हुई। सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह खुद नशा करने का आदी है।

Drug Smuggler Arrested : 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया

आरोपी अपनी नशे की लत पूरी करने व शॉर्टकट तरीके से मोटे पैसे कमाने के लिए 700 ग्राम चरस कुछ दिन पहले हरिद्वार में एक युवक से कम कीमत पर खरीदकर लाया था। आरोपी ने 50 ग्राम चरस का खुद नशा करने में खर्च कर दी। बची चरस को लेकर वह मंगलवार को बेचने के लिए ग्राहक की फिराक में था। आरोपी के खिलाफ थाना समालखा में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर नशा सप्लायर के ठिकानों का पता लगा काबू करने के लिए पुलिस ने बुधवार को आरोपी प्रवीण को माननीय न्यायालय में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।

तलाशी ली तो नशे की खेप चरस बरामद

सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि उनकी एक टीम मंगलवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान जीटी रोड पर 70 माइल स्टोन ढाबा के पास मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक समालखा दुर्गा कालोनी की और से पैदल कच्चे रास्ते से होते हुए नेस्ले रोड की तरफ आ रहा है। युवक के पास मादक पदार्थ होने की संभावना है।

पुलिस टीम सूचना को पुख्ता मानकर नेस्ले फैक्टरी के पास पहुंची। जहां टीम को समालखा दुर्गा कालोनी की और से एक युवक हाथ में पॉलिथीन लिए पैदल आते हुए दिखाई दिया। पास आने पर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान प्रवीन पुत्र उमेद निवासी मच्छरौली के रूप में बताई। पुलिस टीम ने नियमानुसार डयूटी मजिस्ट्रेट ध्रुव गोस्वामी की मौजूदगी में युवक की पॉलिथीन की तलाशी ली तो नशे की खेप चरस बरामद हुई। बरामद चरस का वजन करने पर 650 ग्राम पाया गया।

Vipul Goyal in Action Mood : जो अफसर देगा गलत जानकारी, उसके ख़िलाफ़ होगी अब बड़ी कार्रवाई, ये बोले शहरी स्थानीय निकाय मंत्री

Gold-Silver Price : सोने की कीमतों में तेजी, चांदी के भाव में मामूली गिरावट, आभूषण खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT