India News Haryana (इंडिया न्यूज), Illegal Colonizers : जिला सचिवालय में बुधवार को उपायुक्त डॉ.विरेन्द्र कुमार दहिया ने जिला टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अवैध कॉलोनियों के निर्माण के प्रति सजगता से कार्य करें व जहां जहां अवैध निर्माण से संबंधित सूचनाएं मिलती है तुरंत कार्यवाही कर एफआईआर दर्ज करवायें। उपायुक्त ने कहा कि किसी भी सूरत में अवैध निर्माण नहीं करने दिया जाएगा।
जो कॉलोनाइजर अवैध रूप से आवासीय इकाई निर्मित करता है उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। उपायुक्त ने इसराना व समालखा उपमंडल अधिकारियों को ऐसी कॉलोनियों पर शेड्यूल बनाकर ठोस कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि इस कार्य में अधिकारियों को और तेजी लानी होगी। इस कार्य में ग्राम सचिवों व पटवारियों को भी शामिल करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि ग्राम सचिव व पटवारी यह सुनिश्चित करें कि उपमंडल स्तर पर कहां पर कॉलोनाइजर द्वारा अवैध कॉलोनियां काटी जा रही है।
उपायुक्त ने कहा कि किसी भी हाल में अवैध कॉलोनियों का निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि बुराई को प्रारंभ में ही खत्म कर दिया जाए तो उसके परिणाम बेहतर होते है। इस मौके पर उपायुक्त ने उपमंडल अधिकारियों से सुझाव भी मांगे। उपायुक्त ने अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर इस कार्य को करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसपी लोकेन्द्र सिंह, एसडीएम इसराना अश्विनी, एसडीएम समालखा अमित कुमार, डीएसपी टे्रफिक सुरेश सैनी, तहसीलदार विरेन्द्र गिल, नायब तहसीलदार ललिता, डीटीपी सुनील, एटीपी अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।