होम / Dronacharya Awardee Mahavir Phogat का कांग्रेस पार्टी पर आरोप, बोले – कांग्रेस राज में खिलाड़ियों को काबिलियत पर नहीं सिफारिश से दिए जाते थे अवार्ड

Dronacharya Awardee Mahavir Phogat का कांग्रेस पार्टी पर आरोप, बोले – कांग्रेस राज में खिलाड़ियों को काबिलियत पर नहीं सिफारिश से दिए जाते थे अवार्ड

BY: • LAST UPDATED : January 8, 2025
  • महावीर फोगाट बोले कांग्रेस की सरकार में खिलाड़ियों के काबिलियत पर नहीं सिफारिश से दिए जाते थे

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dronacharya Awardee Mahavir Phogat : भाजपा नेत्री अंतरराष्ट्रीय पहलवान बबीता फोगाट के पिता द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर फोगाट का कांग्रेस पार्टी पर बड़ा बयान देते हुए कहा कांग्रेस की सरकार के दौरान मुझे और मेरी बेटियों को जो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी है।

देश के लिए गोल्ड मेडल जीते और देश का विश्व में नाम ऊंचा किया, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें भेदभाव के चलते अवार्ड से वंचित रखा गया। द्रोणाचार्य अवार्डी बोले जो अवार्ड मुझे 2012 में मिलना था भेदभाव के कारण कांग्रेस सरकार ने नहीं दिया। 2014 में भाजपा की सरकार के बनने के बाद उन्हें अवार्ड मिला। मोदी सरकार द्वारा उन खिलाड़ियों को अवार्ड दिया जा रहा है, जिन्होंने सोचा भी नहीं होगा।

Dronacharya Awardee Mahavir Phogat : कांग्रेस सरकार में अवार्ड नहीं दिया गया

कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए महावीर फोगाट बोले कांग्रेस की सरकार में अवार्ड खिलाड़ियों के काबिलियत पर नहीं सिफारिश से दिए जाते थे। गीता और बबीता अंतरराष्ट्रीय पहलवान को कांग्रेस सरकार में अवार्ड नहीं दिया गया था। उस समय सिफारिश से मिलता था। मनु भाकर और अन्य खिलाड़ियों को अवार्ड दिए जाने पर महावीर फोगाट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का धन्यवाद किया। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बोलने महावीर फोगाट के जिस प्रकार हरियाणा में भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनी थी उसी प्रकार दिल्ली में भी भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी।

Panchkula Police ने एक ऐसे गैंग की दो महिलाओं को किया काबू, जो बहाने से बुलाती..ब्लैकमेल करती, इसका खुलासा तब हुआ जब..!!

Mahipal Dhanda : गोवंश के संरक्षण की दिशा में सरकार ने उठाए अहम कदम, शिक्षा मंत्री ने की सरकार की घोषणाओं की सराहना 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT