होम / Rohtak News : दो महीने पहले जेल से पैरोल पर आया था व्यक्ति..आज जाना था वापस जेल, ऐसा क्या हुआ जो अचानक लगा लिया फंदा

Rohtak News : दो महीने पहले जेल से पैरोल पर आया था व्यक्ति..आज जाना था वापस जेल, ऐसा क्या हुआ जो अचानक लगा लिया फंदा

BY: • LAST UPDATED : January 8, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rohtak News : रोहतक जिला के गांव सीसर खास में जेल से पैरोल पर आए व्यक्ति ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि धारा 307 के तहत मामले में उसे 10 साल की सजा हुई थी और  2 महीने की पैरोल पर घर आया हुआ था। आज वापस जेल जाना था। मृतक की पहचान तेजवीर (45) निवासी सीसर खास के रूप में हुई। मौके पर पुलिस व एफएसएल टीम पहुंची। एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए। थाना प्रभारी महम सतपाल ने कहा कि जांच जारी है।

Rohtak News : एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए

महम चौबीसी के सीसर खास गांव में जेल से पैरोल पर घर आए व्यक्ति ने घर में कमरे में रस्सी के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान सीसर खास निवासी तेजवीर के रूप में हुई। महम थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची है। एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है।

महम थाना प्रभारी सतपाल का कहना है कि मृतक तेजवीर को 307 के तहत दस साल की सजा हुई बताई जा रही है, वह जेल से पैरोल पर आया हुआ था और उसको आज ही वापस जेल जाना था, लेकिन तेजवीर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल मौके पर एफएसएल टीम पहुंची है साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस जांच में जुटी है।

Dronacharya Awardee Mahavir Phogat का कांग्रेस पार्टी पर आरोप, बोले – कांग्रेस राज में खिलाड़ियों को काबिलियत पर नहीं सिफारिश से दिए जाते थे अवार्ड

Panchkula Police ने एक ऐसे गैंग की दो महिलाओं को किया काबू, जो बहाने से बुलाती..ब्लैकमेल करती, इसका खुलासा तब हुआ जब..!!

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT