होम / Gaurav Gautam Met Gautam Manohar Lal : पलवल के विकास को लेकर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से मिले खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम

Gaurav Gautam Met Gautam Manohar Lal : पलवल के विकास को लेकर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से मिले खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम

BY: • LAST UPDATED : January 8, 2025
  • मेट्रो प्रोजेक्ट सहित जिला के कई विकास कार्यों को लेकर हुई चर्चा

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gaurav Gautam Met Gautam Manohar Lal : हरियाणा के युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता, खेल और कानून एवं विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने मंगलवार को पलवल के विकास कार्यों को लेकर दिल्ली में केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी आवास मंत्री श्री मनोहर लाल से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान पलवल में मेट्रो प्रोजेक्ट सहित विभिन्न विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई। केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि आने वाले दिनों में पलवल जिला देश के विकसित जिलों में शामिल होगा।

Gaurav Gautam Met Gautam Manohar Lal : मेट्रो के विस्तार के प्रोजेक्ट को जल्द शुरू करवाने का आश्वासन

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह पलवल सहित पूरे हरियाणा में तेजी से विकास कार्य करवाने के लिए प्रयासरत हैं। कई विकास कार्यों पर तेजी से काम चल रहा है और जो लंबित है उन्हें भी जल्द शुरू करवाया जाएगा। उन्होंने बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो के विस्तार के प्रोजेक्ट को जल्द शुरू करवाने का आश्वासन दिया। मुलाकात के दौरान खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने पलवल में लंबित मेट्रो प्रोजेक्ट पर जल्द कार्य शुरू करवाने, मेडिकल कॉलेज के निर्माण सहित जिला में करवाए जाने वाले अनेक विकास कार्य तेजी से करवाने की मांग रखी।

Minister Anil Vij के आदेश..हरियाणा के किसी भी बस अड्डे पर अनअप्रूव्ड चीजें नहीं बेचने दी जाएगी, गुरुग्राम बस अड्डे के लिए की बड़ी घोषणा

‘Film Fateh’ : अपनों द्वारा ठुकराए बुजुर्गों के लिए सपोर्ट बनेगी सोनू सूद की ‘फिल्म फतेह’

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT