होम / National Youth Festival : दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव में हरियाणा के 75 युवा लेंगे भाग, सीएम सैनी ने प्रतिभागियों के ग्रुप को चंडीगढ़ से किया रवाना

National Youth Festival : दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव में हरियाणा के 75 युवा लेंगे भाग, सीएम सैनी ने प्रतिभागियों के ग्रुप को चंडीगढ़ से किया रवाना

BY: • LAST UPDATED : January 8, 2025
  • हरियाणा का युवा जहां जाता है, झंडे गाड़ता है, निश्चित तौर पर राष्ट्रीय युवा महोत्सव में हरियाणा देशभर में प्रथम स्थान करेगा हासिल : मुख्यमंत्री

India News Haryana (इंडिया न्यूज), National Youth Festival : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को आगामी 10 जनवरी से 12 जनवरी तक नई दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव में हिस्सा लेने वाले हरियाणा के 75 युवा प्रतिभागियों के समूह को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने युवाओं को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्रीय युवा महोत्सव में हरियाणा का प्रतिनिधित्व होना हमारे लिए गर्व और गौरव का क्षण है। इसमें भागीदारी करने वाले सभी युवा पूरी मेहनत और लग्न के साथ अपने लक्ष्य को हासिल करें और प्रदेश का नाम रौशन करें।

National Youth Festival : हरियाणा देशभर में प्रथम स्थान हासिल करेगा

उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष नासिक, महाराष्ट्र में आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव में हरियाणा ने देशभर में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर इस बार राष्ट्रीय युवा महोत्सव में हरियाणा देशभर में प्रथम स्थान हासिल करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा का युवा जहां जाता है, झंडे गाड़ता है। हरियाणा का युवा जिस भी मैदान पर खड़ा होता है, उसकी एक अलग पहचान होती है।

आज देश-दुनिया में हरियाणा की पहचान धाकड़ के रूप में है और यहां के युवा धाकड़ हैं। इसलिए युवा अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए आगे बढ़ें। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था कि जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो, तब तक रुकना नहीं है, आगे बढ़ते रहना है। राष्ट्रीय युवा महोत्सव के रूप में युवाओं के समक्ष एक बड़ी चुनौती है और इस चुनौती से पार पाते हुए जीत हासिल करें।

हरियाणा के युवाओं में अपनी प्रतिभा के दम पर देश-विदेश में बनाई पहचान

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा के युवाओं ने अपनी प्रतिभा के बल पर देश-विदेश में अपनी धाक जमा रखी है। युवाओं ने खेलों, प्रतियोगी परीक्षाओं, सेनाओं और कलाओं में अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं। खेल क्षेत्र की बात हो तो आज हरियाणा खेल का हब बन चुका है और सरकार खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में खेलों में मेडल हासिल करने में भारत ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है और देश के अंदर हरियाणा राज्य अग्रणी है।

हर कदम पर युवाओं के साथ खड़ी हरियाणा सरकार

नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमारी सरकार ने बिना पर्ची-खर्ची के युवाओं को सरकारी नौकरी देकर युवाओं को सम्मान देने का काम किया है। अब तक 1.71 लाख युवाओं को मेरिट के आधार पर नौकरी दी जा चुकी है। इसके अलावा, सरकार का 2 लाख और नई नौकरियां देने का संकल्प हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए हरियाणा सरकार लगातार कार्य कर रही है। शिक्षा के साथ-साथ युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करके उन्हें आगे बढ़ा रही है।

साथ ही, स्व रोजगार स्थापित करने के लिए भी युवाओं को सहायता दी जा रही है, ताकि हरियाणा के युवा नौकरी लेने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले बनें। उन्होंने कहा कि शिक्षा, कौशल विकास, रोजगार, स्वरोजगार या विदेशों में रोजगार के अवसर मुहैया कराने की बात हो, हरियाणा सरकार हर कदम पर युवाओं के साथ खड़ी है।

Mohanlal Badoli का बड़ा दावा, बोले – हरियाणा की तरह दिल्ली में भी खिलेगा कमल, आगामी संगठनात्मक चुनावी तैयारियों की दी जानकारी 

Gaurav Gautam Met Gautam Manohar Lal : पलवल के विकास को लेकर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से मिले खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT