होम / Nayab Government : नायब पार्ट 2 में भी मनोहर पार्ट 2 की नायाब छाप, मनोहर लाल के विश्वास पात्र तरुण भंडारी, प्रवीण अत्रे व वीरेंद्र बड़खालसा की सीएमओ में फिर एंट्री

Nayab Government : नायब पार्ट 2 में भी मनोहर पार्ट 2 की नायाब छाप, मनोहर लाल के विश्वास पात्र तरुण भंडारी, प्रवीण अत्रे व वीरेंद्र बड़खालसा की सीएमओ में फिर एंट्री

BY: • LAST UPDATED : January 9, 2025
  • तरुण भंडारी को राजनीतिक सचिव व प्रवीण अत्रे को मीडिया सचिव की जिम्मेवारी

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Nayab Government : पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल पार्ट 2 में उनके खास विश्वासपात्रों में शुमार तरुण भंडारी, प्रवीण अत्रे फिर से मुख्यमंत्री कार्यालय में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा तरुण भंडारी को राजनीतिक सचिव व प्रवीण अत्रे को मीडिया सचिव की जिम्मेवारी दी गई है। इससे पूर्व भी मनोहर लाल कार्यकाल के अलावा नायब सैनी के पहले कार्यकाल में तरुण भंडारी को हरियाणा सरकार प्रचार सलाहकार जैसी अहम जिम्मेदारी दी गई थी जिसको उन्होंने बखूबी निभाया।

Nayab Government : पहले ही लगाए जा रहे थे कयास

बता दें कि जैसे ही भाजपा ने लगातार तीसरी बार प्रदेश में सत्ता की हैट्रिक लगाई थी, उसके बाद से ही इन बातों के कयास लगाए जा रहे थे कि देर सवेर उपरोक्त दोनों नेताओं को फिर से मुख्यमंत्री कार्यालय में वापसी होगी। उनकी नियुक्ति मुख्यमंत्री कार्यालय में फिर से होना जहां उनके राजनीतिक अनुभव से सरकार व संगठन को बड़ा लाभ मिलेगा। वहीं उनके समर्थकों में भी खुशी की लहर है।

भाजपा के थिंक के रूप में पहचाने जाते हैं तरुण भंडारी

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दूसरे कार्यकाल के दौरान तरण भंडारी को हरियाणा प्रचार सलाहकार रखा गया था। जिसको उन्होंने बखूबी निभाने का काम किया। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश कांग्रेस विधायकों का खेला होने में भी इनकी विशेष भूमिका रही। इसके साथ-साथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर, कांग्रेस नेत्री पूर्व मंत्री किरण चौधरी और उनकी बेटी पूर्व सांसद श्रुति चौधरी व पूर्व सांसद नवीन जिंदल को भाजपा में शामिल करा भंडारी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के भरोसे को कायम रखते हुए पार्टी को मजबूत करने का कार्य किया। यही नहीं मुख्यमंत्री नायब सैनी भी इनकी कार्यशाली को लेकर काफी प्रभावित रहे।

High Court on Hooda: हुड्डा पर अब किस बात के लिए गिरी गाज, सभी सबूतों के साथ हाई कोर्ट ने लगाई फटकार

सरकार और मीडिया के बीच कड़ी का काम करते रहे प्रवीण अत्रे


राजनीति के प्रत्येक मुद्दे पर जबरदस्त पकड़ और मीडिया के साथ दोस्ताना संबंधों के अलावा सरकार की प्रत्येक बात को सुनियोजित तरीके से मीडिया में प्रसारित करवाने और विपक्ष को तथ्यों के आधार पर आईना दिखाने में माहिर प्रवीण अत्रे को मुख्यमंत्री मनोहर लाल का विश्वास पात्र होने के साथ-साथ उनके काम का भी ईनाम मिला है। बीते विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने भाजपा मीडिया का कार्यभार भी देखते रहे जिसे नायब सैनी के समय में भी उन्होंने मीडिया सचिन की भूमिका बखूबी निभाया।

मुख्यमंत्री सैनी व पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का जताया आभार

अत्रे ने अपनी नियुक्ति पर मुख्यमंत्री नायब सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल व भाजपा का आभार प्रकट करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा उन पर जो विश्वास जताया गया है, वे उस पर ईमानदारी और लगन से पूरा उतरने का प्रयास करेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय प्रशासनिक अधिकारियों के रूप में सबसे अहम नियुक्ति मुख्य प्रधान सचिव मुख्यमंत्री राजेश खुल्लर के रूप में हुई। इसके अलावा अभी मुख्यमंत्री राजनीतिक सलाहकार का पद खाली है, जिसको लकर पूर्व मंत्री कंवरपाल गुर्जर, पूर्व मंत्री सुभाष सुधा व पूर्व मंत्री असीम गोयल भी भी प्रयासरत ।

Gurugram: हरियाणा में आज भी नहीं सुधर रही महिलाओं की स्थति, नहीं थम रहे भ्रूण हत्या के मामले, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा