होम / Air India Air Asia Agreement एयर इंडिया और एयर एशिया में दो साल के लिए बड़ा समझौता, जानिए आपको क्या होगा इसका फायदा

Air India Air Asia Agreement एयर इंडिया और एयर एशिया में दो साल के लिए बड़ा समझौता, जानिए आपको क्या होगा इसका फायदा

• LAST UPDATED : February 13, 2022

Air India Air Asia Agreement एयर इंडिया और एयर एशिया में दो साल के लिए बड़ा समझौता, जानिए आपको क्या होगा इसका फायदा

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली

Air India Air Asia Agreement : हवाई जहाज में सफर करने वाले के लिए एक बड़ी अच्छी न्यूज़ सामने आयी है, जिसमे यात्रियों एयर इंडिया (Air India) और एयर एशिया (Air Asia) ने एक समझौता किया है जिसका सीधा फायदा यात्रियों को मिलेगा। यह समझौता हवाई यात्रियों की अदला-बदली को लेकर हुआ है। (Air India Air Asia Agreement) समझौते के तहत एयर इंडिया (Air India) की टिकट खरीदने वाले यात्री एयर एशिया की फ्लाइट में उड़ान भर सकते हैं। ठीक इसी तरह एयर एशिया की टिकट खरीदने वाले लोग एयर इंडिया के हवाई जहाज में उड़ान भर सकेंगे।

समझौता इस महीने से लेकर अगले 2 साल तक

Air India Air Asia Agreement

दोनों एयरलाइंस के बीच हुए इस अहम और बड़े समझौते से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी और सेवाओं में किसी तरह की कोई समस्या आने पर वे दूसरी एयरलाइन कंपनी की फ्लाइट में सफर कर सकेंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए एयरएशिया के प्रवक्ता ने कहा है कि यह समझौता इस महीने से लेकर अगले 2 साल तक के है। (Air India Air Asia Agreement) यह समझौता एक स्टैंडर्ड एग्रीमेंट है जिसके तहत हवाई यात्रियों को अंतिम समय में अगर कोई दिक्कत आती है तो एक कंपनी के विमान से दूसरी कंपनी के विमान में बिठाया जाता है। लेकिन एस्सेप्टिंग एयरलाइन के एयरपोर्ट मैनेजर द्वारा तय किए गए उपलब्थता के आधार पर ही यात्रियों को सीटें मिलेंगी। एयर एशिया ने ऐसा ही एग्रीमेंट अन्य भारतीय विमान कंपनियों के किया हुआ है।

एयर इंडिया और एयर एशिया दोनों ही टाटा ग्रुप का हिस्सा

Air India Air Asia Agreement

Air India Air Asia Agreement

बता दें कि एयर इंडिया (Air India) और एयर एशिया (Air Asia) दोनों ही टाटा ग्रुप का हिस्सा हैं। हाल ही में टाटा ने सरकार से एयर इंडिया को खरीदा है और इसका संचालन शुरू कर दिया है।(Air India Air Asia Agreement) वहीं एयर एशिया इंडिया में टाटा ग्रुप (Tata Group) के पास 83.67 फीसदी हिस्सेदारी है। एयर एशिया (Air Asia) पहली विदेशी विमान कंपनी है जिसने भारत में अपनी सब्सिडियरी बनाई।

Also Read : गृह मंत्री विज ने यूएई के निवेशकों को हरियाणा में निवेश के लिए किया आमंत्रित
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT