होम / Nuh News : दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे,  तनाव का माहौल, झगड़े में न केवल पथराव बल्कि कांच की बोतलें भी फेंकी 

Nuh News : दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे,  तनाव का माहौल, झगड़े में न केवल पथराव बल्कि कांच की बोतलें भी फेंकी 

BY: • LAST UPDATED : January 9, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज),  Nuh News : नूंह जिले में एक गांव में छतों पर चढ़कर दो पक्षों के बीच पथराव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो पुन्हाना उपमंडल के बिछोर थाना एरिया के गांव नहेदा का है। मामला 7 जनवरी की शाम 4 बजे का बताया जा रहा है। जहां दो पक्षों में पैसों के लेनदेन को लेकर कहासुनी इतनी बढ़ गई की दोनों पक्ष पक्षों के बीच जमकर पथराव हो गया। दोनों पक्षों में जमकर लाठी, डंडे के साथ मारपीट पथराव व कांच की बोतलें फेंकी गई। जिसमें दोनों पक्षों में के आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Nuh News : फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया

वहीं फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है। दोनों पक्षों की ओर शिकायत दी गई है। फिलहाल गांव में झगड़े को लेकर तनाव का माहौल है। बिछोर थाना पुलिस का कहना है कि उन्हें दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत मिली है और पुलिस मामले की आगे की कार्यवाही में जुटी है। जानकारी के मुताबिक गांव नहेदा में दो पक्षों (जिफा और रसीद) में पैसों की लेनदेन को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। इस झगड़े में एक पक्ष के दो लोग तथा दूसरे पक्ष के चार लोगों को गंभीर चोटें लगी है।

दोनों पक्षों की ओर से शिकायत आई

बिछोर थाना प्रभारी जगबीर सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों की ओर से शिकायत आई है। दोनों पक्षों के लोगों को बुलाया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। फिलहाल मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। वहीं दूसरी ओर एक पक्ष की ओर से छेड़छाड़ तो दूसरे पक्ष की ओर से दबंगों द्वारा मारपीट करने को लेकर शिकायत दी है। वहीं पुलिस इन दोनों शिकायतों की सच्चाई में जुटी है और झगड़े का असली कारण का पता लगा रही है।

Panipat में अवैध कालोनियों में अवैध निर्माण पर चला पीला पंजा, अधिकारियों की नसीहत अवैध कालोनियों में ना खरीदें प्लाट

Kurukshetra को स्वच्छता के टॉप रैंकिंग में शुमार करने के लिए उपायुक्त व डीएमसी ने संभाली कमान, फील्ड में उतरे अधिकारी  

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT