India News Haryana (इंडिया न्यूज), Palwal Doctor Suicide : पलवल के चांदहट थाना क्षेत्र अंतर्गत एक 44 वर्षीय डॉक्टर ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक डॉक्टर के खिलाफ एक महिला ने छेड़छाड़ की शिकायत पुलिस को दी थी। जिसकी पुलिस जांच कर रही है। वही मृतक के भाई का आरोप है कि उस शिकायत के कारण ही उसके भाई ने आत्महत्या की है। मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दे दी गई। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है।
पलवल के गांव मानपुर के रहने वाले रविंद्र ने बताया कि उसका भाई बिजेंद्र पिछले कई सालों से गांव अमरपुर में क्लिनिक चला रहा था। एक महिला अपने बच्चो के साथ उसके क्लिनिक पर अपना उपचार कराने के लिए आई और उपचार कराने के बाद अमरपुर पुलिस चौकी में उसके भाई के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दे दी। जिससे आहत होकर ही उसके भाई ने जहरीला पदार्थ खा लिया और इसकी सूचना स्वयं पुलिस को फोन के माध्यम से दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँची और उसके भाई के पास से जहरीला पदार्थ बरामद कर उसका फोन अपने साथ ले गई। बाद में पड़ोसी उसे लेकर अस्पताल पहुँचे। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
आरोप है कि शिकायतकर्ता महिला व पुलिस कर्मियों ने उसके भाई को टॉर्चर किया था। जिस कारण ही उसके भाई ने आत्महत्या की है। वही चांदहट थाना प्रभारी सुंदरपाल के मुताबिक गांव अमरपुर में क्लिनिक चलाने वाले बिजेंद्र नामक डॉक्टर ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। मृतक डॉक्टर के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत एक महिला द्वारा पुलिस को दी गई थी। जिस शिकायत पर जांच की जा रही है और अब इस मामले की भी पुलिस द्वारा गहनता से जांच की जाएगी। जांच में जो भी तथ्य पुलिस के हाथ लगते है। उसी आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।