होम / Faridabad: SHO बनकर कारोबारी से ठगी लाखों की रकम, दवा कंपनी से गड़बड़ी करने का लगाया आरोप

Faridabad: SHO बनकर कारोबारी से ठगी लाखों की रकम, दवा कंपनी से गड़बड़ी करने का लगाया आरोप

BY: • LAST UPDATED : January 10, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad: फरीदाबाद के एक कारोबारी को SHO बताकर दवा कंपनी से गड़बड़ी करने का आरोप लगाकर उनसे करीब 1.20 लाख रुपए ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, लेकिन फर्जी SHO का पता नहीं चल पाया है। दरअसल, बल्लभगढ़ के गांव मच्छगर निवासी उदयवीर कारोबारी हैं। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि  26 दिसंबर 2024 को सुबह लगभग 10:30 बजे एक अनजान नंबर से कॉल आया। उस समय  पीड़ित बाजार में अपनी दुकान पर बैठे थे। फोन करने वाले ने कहा कि वह  सेक्टर 58 पुलिस स्टेशन से थाना प्रभारी बलराम चौधरी बोल रहा हूं। उन्होंने कहा कि तुम्हारे खिलाफ एक सरकारी कंपनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। फर्जी थाना प्रभारी ने मुझसे फोन करने के तुरंत बाद कंपनी का फोन उठाने और उनसे बात करने की धमकी दी।

  • ठगों ने पुलिस के नाम की दी धमकी
  • पीड़ित ने बताई आपबीती

Haryana News: महिला और बाल विकास विभाग ने कराई प्रतियोगिताएं, साइकिल रेस में दीक्षा और म्यूजिकल चेयर में निशा रही प्रथम

ठगों ने पुलिस के नाम की दी धमकी

इस दौरान पीड़ित ने बताया कि फर्जी थाना प्रभारी ने  ऐसा नहीं करने पर पुलिस घर भेजने और 8-10 लोगों को इकट्ठा करने और लोगों से इस बारे में बताने की धमकी दी। उन्होंने यहां तक कहा कि आपने पैसे से कुछ दवाइयां ऑर्डर की थीं। डिलिवरी के समय आपने ऑर्डर लेने से इंकार कर दिया। कंपनी से इसी बात की शिकायत दर्ज कराई है।

Trending News: ‘यहां बीमार पड़ना सख्त मना है’, इस शहर के मेयर ने जारी किए अजीबोगरीब आदेश, जानिए इस अद्भुत जगह के बारे में

पीड़ित ने बताई आपबीती

पीड़ित ने पुलिस को बताया  कि फर्जी थाना प्रभारी के फोन कटने के कुछ देर बाद डर के कारण उस व्यक्ति को दोबारा कॉल किया। उस व्यक्ति ने कहा कि मैं कॉल एसीपी को सौंप रहा हूं, उनसे बात करें। मैं अभी कार चोरी के मामले में बाहर जा रहा हूं और कॉल बंद कर दी। आधे घंटे के बाद मुझे दोबारा एक नंबर से कॉल आई। उन्होंने कहा कि आपने जुलाई महीने में दवा का ऑर्डर दिया था और डिलीवरी के समय आपने फोन नहीं उठाया था। इस संबंध में हमने सेक्टर 58 पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित ने उनसे कहा कि मैंने कुछ भी ऑर्डर नहीं किया है। बावजूद डर दिखाकर मामले को रफा दफा करने के लिए मुझे व्हाट्सएप पर एक क्यूआर कोड साझा किए और उस पर  4900 रुपये ट्रांसफर करने की धमकी दी।

यहां महिलाओं को साथ रखनी पड़ती है ये चीज…नहीं तो

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Viresh Shandilya : कौमी इंसाफ मोर्चा की मुहिम पर शांडिल्य ने दी तीखी प्रतिक्रिया, बोले – आतंकियों की रिहाई मांगने वालों मंसूबों को नहीं होने देंगे कामयाब  
Randeep Surjewala : जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिले रणदीप सुरजेवाला, डल्लेवाल के स्वास्थ्य पर चिंता व्यक्त करते हुए जानें क्या बोले सुरजेवाला 
Tohana Municipal Council से एमबी रिकॉर्ड गुम, मंत्री श्रुति चौधरी द्वारा बनाई गई जांच कमेटी पहुंची टोहाना, शिकायतकर्ता के बयान दर्ज 
Delhi Elections पर मनोहर लाल का बयान – केजरीवाल या उसकी पार्टी दिल्ली में नहीं बना पाएगी सरकार, जानें और क्या बोले केंद्रीय मंत्री 
Jind Crime News : संदिग्ध हालात में युवती गायब, मच गया हड़कंप, दो पर मामला दर्ज
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT