India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gurugram: गुरूग्राम में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गुरूग्राम पुलिस वाहन चालकों को जागरूक कर रही है। सभी कमर्शियल गाड़ियों में रीफलेक्टर चैक किए जा रहे है तो जिस वाहन पर रीफलेक्टर नहीं है उसपर रिफलेक्टर लगाए भी जा रहे है। गुरुग्राम पुलिस की तरफ से सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लगातार वाहन चालकों को ट्रेफिक नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है तो इसी कड़ी में कोहरे के चलते सड़क दुर्घटना ना हो उसको मद्देनजर गुरुग्राम पुलिस की तरफ से सभी कमर्शियल वाहनों पर रिफ्लेक्टर चेक किया जा रहे हैं जिन वाहनों पर रिफ्लेक्टर नहीं है, उसे वाहन के ऊपर रिफलेक्टर भी लगाए जा रहे हैं ।
Manohar Lal Khattar: करनाल पहुंचे केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, प्रदेश को देंगे 59 करोड़ की सौगात
इसके अलावा, गुरुग्राम पुलिस का कहना है कि जिस तरह से सर्दियों में कोहरा बढ़ जाता है और अब आने वाले दिनों में मौसम विभाग की माने तो कोहरा ज्यादा हो सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए सभी वाहन चालकों को इस प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस समय हरियाणा भयंकर कोहरे की चपेट में है। विजिबिलिटी कम होने के चलते वाहन रेंगते हुए नजर आ रहे हैं। वहीँ ऐसे में वाहन चालकों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते सड़क हादसे भी बढ़ने लगे हैं।
गुरुग्राम पुलिस ने आज सदर बाजार के आसपास ऐसे वाहन चालकों को जागरूक किया जिन्होंने अपने गाड़ियों पर रिफ्लेक्टर नहीं लगा रखे थे। वहीँ गुरुग्राम पुलिस का कहना है कि वाहन चालक अगर जागरुक रहेंगे तो निश्चित तौर पर सड़क दुर्घटना में कमी आएगी। यही कारण है कि गुरुग्राम पुलिस लगातार वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करती रहती है और इस कड़ी में अब लोगों से भी लगातार यही अपील की जा रही है कि कमर्शियल वाहनों पर रिफ्लेक्टर जरूर लगाए।