होम / US California Fire Update : कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस में आग से मौतों का आंकड़ा हुआ 10, हजारों इमारतें तबाह

US California Fire Update : कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस में आग से मौतों का आंकड़ा हुआ 10, हजारों इमारतें तबाह

BY: • LAST UPDATED : January 10, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), US California Fire Update : अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस के आसपास फैली भीषण आग ने तबाही मचा दी है। शुक्रवार तक इस भयावह आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 तक जा पहुंची है। मालूम रहे कि यहां घने जंगलों में आग की अक्सर घटनाएं सामने आते है लेकिन इस बार यह आग कैलिफोर्निया के इतिहास की सबसे बड़ी आग में से एक मानी जा रही है।

US California Fire Update : 40 हजार एकड़ क्षेत्र में फैली आग

बता दें कि पिछले चार दिनों से जारी इस आग ने अब तक लगभग 40 हजार एकड़ के क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है। इसमें से 29 हजार एकड़ क्षेत्र पूरी तरह जल चुका है। आग से 10 हजार से अधिक इमारतें नष्ट हो गई हैं, जबकि 30 हजार घरों को भारी नुकसान पहुंचा है।

लॉस एंजिलिस शहर में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। यहां नेशनल गार्ड्स को भी बुला लिया गया है। - Dainik Bhaskar

HMPV Virus Outbreak : चीन में ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस का प्रकोप: बच्चों पर सबसे ज्यादा असर, यहीं से कोरोना की भी हुई थी शुरुआत

हजारों घर तुरंत खाली कराए गए

आग की भयावहता को देखते हुए प्रशासन ने करीब 50 हजार लोगों को तुरंत अपने घर खाली करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा, 3 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है। अधिकारियों ने आग के शनिवार तक और ज्यादा फैलने की चेतावनी जारी की है। लॉस एंजेलिस काउंटी के शेरिफ रॉबर्ट लूना ने स्थिति की गंभीरता को बयां करते हुए कहा, “यह आग इतनी भयानक है कि ऐसा लगता है जैसे इन इलाकों में परमाणु बम गिरा दिया गया हो।”

दमकलकर्मी और बचाव दल लगातार राहत कार्य में जुटे हुए

दमकलकर्मी और बचाव दल लगातार आग बुझाने और प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में जुटे हुए हैं। हालांकि, तेज़ हवाओं और सूखे मौसम की वजह से आग पर काबू पाना बेहद मुश्किल हो रहा है। यह घटना कैलिफोर्निया के लिए एक बड़ी आपदा बन गई है और राज्य सरकार ने इसे नियंत्रित करने के लिए सभी संभव प्रयास करने का भरोसा दिया है।

Trending News: ‘यहां बीमार पड़ना सख्त मना है’, इस शहर के मेयर ने जारी किए अजीबोगरीब आदेश, जानिए इस अद्भुत जगह के बारे में

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Haryana Safai Karamcharis Commission : चेयरमैन इंजी. कृष्ण कुमार ने सुनी सफाई कर्मियों की समस्याएं, कहा- समस्याओं का जल्द निकाला जाएगा समाधान
Karnal News : समाजसेवी बलजीत साल्यान का अमेरिका में सम्मान, मैरीलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी ने पीएचडी की उपाधि ने नवाज़ा
Jind News : ‘वे सरकारी कमेटी के व्यक्ति हैं..’, ‘गिरगिट’ की तरह से रंग बदलना ही उनका काम, जगदीश सिंह झिंडा आखिर किस पर साधा निशाना
HSGMC Election को लेकर वार-पलटवार शुरू, बलजीत सिंह दादूवा ने कहा हकों पर डाका मारने वालों और हकों के पहरेदारों की बीच मुकाबला
Rohtak PGI : एचएमपीवी वायरस से निपटने के लिए रोहतक पीजीआई ने कसी कमर, जानें किस तरह की तैयारियों में जुटा पीजीआई प्रबंधन
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT