India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind Crime News : जींद के गांव खांडा से युवती के संदिग्ध हालत में गायब होने पर अलेवा थाना पुलिस ने महिला समेत दो लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव खांडा निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत 8 जनवरी को उसकी 19 वर्षीय बेटी घर से गायब हो गई। व्यक्ति ने आरोप लगाया कि गांव डिंग निवासी संदीप तथा उसकी बहन रेखा ने उसकी बहन का अपहरण किया है। अलेवा थाना पुलिस ने व्यक्ति की शिकायत पर संदीप तथा उसकी बहन रेखा के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं सिंगलपुरा कालोनी निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत दिवस उसकी बेटी घर से काॅलेज के निकली थी। जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी। तलाशने तथा पूछताछ करने पर उसकी बेटी का कोई सुराग नहीं लगा। शहर थाना सफीदों पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Rohtak News: मंदिर में ताला तोड़ चोरी करने की कोशिश, CCTV में हुई पूरी घटना कैद