होम / Delhi Elections पर मनोहर लाल का बयान – केजरीवाल या उसकी पार्टी दिल्ली में नहीं बना पाएगी सरकार, जानें और क्या बोले केंद्रीय मंत्री 

Delhi Elections पर मनोहर लाल का बयान – केजरीवाल या उसकी पार्टी दिल्ली में नहीं बना पाएगी सरकार, जानें और क्या बोले केंद्रीय मंत्री 

BY: • LAST UPDATED : January 10, 2025

संबंधित खबरें

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Delhi Elections : केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का दिल्ली चुनावों को लेकर बयान दिल्ली का चुनाव काफी महत्वपूर्ण चुनाव है, इसलिए जो हरियाणा के लोगों की ड्यूटी लगाई गई है, सबने जाकर अपना काम संभाल लिया। सभी चुनाव तक वहीं रहेंगे। वहीं किसान आंदोलन को लेकर मनोहर लाल ने कहा कि किसान हमारे यहां , हरियाणा में अच्छी भूमिका में काम कर रहे हैं। अच्छी फसल की वृद्धि हो रही है। पिछले 10 साल में किसानों को कोई समस्या आने नहीं दी है।

Delhi Elections : किसानों की जायज मांग पहले भी मानी

अगर फिर भी कोई समस्या आती है तो उसका समाधान किया जाता है, जो वो लोग कर रहे हैं उससे लगता है कि उनका लालच लाभ के लिए हो सकती हैं, जो चीजें होना संभव नहीं होती उस पर दुराग्रह करना उचित होता नहीं है। किसानों की जायज मांग पहले भी मानी है और आगे भी मानेंगे। प्रदर्शन एक शांति और सीमा में करते हैं तो कोई आपत्ति नहीं है पर अगर उस सीमा या शांति से आगे बढ़ते हैं तो उसके लिए भी सरकार तैयार हैं। दिल्ली चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि अभी तो शुरू हुआ है, केजरीवाल या उसकी पार्टी दिल्ली में सरकार नहीं बना पाएगी।

बीजेपी वहां अच्छा प्रदर्शन करेगी

बीजेपी सरकार बनाने के लिए आगे बढ़ रही है, अब तीसरी पार्टी की सरकार आती है या मल्टीपल पार्टी का जो सिस्टम बना है, अगर एक पार्टी की सरकार नहीं बनती तो कहीं जाकर समझौते की बात आ सकती है, बीजेपी वहां अच्छा प्रदर्शन करेगी। दो चार दिन में जब चुनाव शुरू होगा तो जनता की नब्ज़ के बाद पता चल पाएगा। नगर निकाय के चुनाव को लेकर उन्होंने कहा है कि नगर निगम के चुनाव प्रोसेस में है, चुनाव आयोग भी पूरी तैयारी कर चुका है। एक डेढ़ महीने में सरकार भी नगर निगम को लेकर अपनी सारी चीजें पूरी कर लेगी, बजट शुरू होने वाला है, उधर दिल्ली का चुनाव भी है, और मैं समझता हूं कि 31 मार्च से पहले पहले कभी इस पर विचार हो सकता है।

हम सामंजस्य बनाकर आगे बढ़ते है, चाहे जिले में हो या प्रदेश में हो

जब उनसे पूछा गया कि सीएमओ में आपकी पकड़ अभी भी मजबूत है क्योंकि पिछले कुछ समय पहले कुछ नियुक्तियां हुई थी, इस पर मनोहर लाल ने कहा कि उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं और पार्टी लगातार होता है , बाकी दूसरी पार्टियों की तरह नहीं कि जब हैंड चेंज हुए तो कट मारकर कोई इधर गया, कोई उधर गया । हम सामंजस्य बनाकर आगे बढ़ते है, चाहे जिले में हो या प्रदेश में हो।

जो हमारा अनुशासन का तरीका है वो किसी भी पार्टी का देश में नहीं है इसलिए मैं काफी गौरवान्वित महसूस करता हूं कि मैं बीजेपी के साथ जुड़ा हुआ हूं। यहां कांग्रेस की तरह नहीं कि संगठन नाम की चीज़ नहीं है ना जिले में ना मंडल में न प्रदेश में है, जहां पर ऊपर से किसी की नियुक्ति कर देते हैं। यहां सरकारें भी तालमेल से चलती हैं, यहां विरोधाभास कभी नहीं हुआ। हम ऐसा काम करते हैं कि जनता को किसी बात की तकलीफ नहीं होनी चाहिए।

Sonipat News : पेंशन वेरिफिकेशन में बुजुर्गों को हो रही परेशानी, वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को आसान बनाने की मांग

CM Meeting With Police Officers : अपराधियों पर हो कड़ी कार्रवाई और निर्दोष…, सीएम का कहना- अपराध नियंत्रण और नशा मुक्ति पर विशेष जोर

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Haryana Safai Karamcharis Commission : चेयरमैन इंजी. कृष्ण कुमार ने सुनी सफाई कर्मियों की समस्याएं, कहा- समस्याओं का जल्द निकाला जाएगा समाधान
Karnal News : समाजसेवी बलजीत साल्यान का अमेरिका में सम्मान, मैरीलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी ने पीएचडी की उपाधि ने नवाज़ा
Jind News : ‘वे सरकारी कमेटी के व्यक्ति हैं..’, ‘गिरगिट’ की तरह से रंग बदलना ही उनका काम, जगदीश सिंह झिंडा आखिर किस पर साधा निशाना
HSGMC Election को लेकर वार-पलटवार शुरू, बलजीत सिंह दादूवा ने कहा हकों पर डाका मारने वालों और हकों के पहरेदारों की बीच मुकाबला
Rohtak PGI : एचएमपीवी वायरस से निपटने के लिए रोहतक पीजीआई ने कसी कमर, जानें किस तरह की तैयारियों में जुटा पीजीआई प्रबंधन
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT