India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat: हरियाणा के पानीपत में एक भयंकर सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल, हरियाणा के पानीपत में तेज रफ्तार कार ने 2 साल की बच्ची को रौंद कर रख दिया इस हादसे में मासूम की मौत हो गई। आपको बता दें मासूम बच्ची को आरोपी ड्राइवर अपनी ही गाड़ी में अस्पताल लेकर गया। लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जैसे ही आरोपी ड्राइवर को पता चला की बच्ची की मौत हो गई है वैसे ही वो मौके से फरार हो गया। इस मामले में पुलिस ने परिजनों की शिकायत दर्ज की और मामले की जांच शुरू कर दी।
मुकदमा दर्ज कराने के बाद मासूम के पिता राहुल ने बताया कि वो उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले का रहने वाला है। वो अपने परिवार के साथ हरिद्वार में रहता है। वहीँ बीते गुरुवार को वो अपनी पत्नी पिंकी, 5 साल की बेटी प्रियंका, 3 साल की बेटी जाह्नवी और 2 साल की अनुष्का के साथ अपने ससुर रामनरेश का हाल जानने के लिए पानीपत के भैंसवाल गांव आया था। उसी दौरान ये हादसा पेश आया।
मायूस पिता ने जानकारी दी कि जब वो यहां से शुक्रवार शाम को वापस हरिद्वार लौट रहे थे। इस दौरान वो सभी पैदल चल रहे थे। तभी 2 साल की अनुष्का भी उसकी गोद से उतरकर पैदल चलने लगी। इसी समय पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने बेटी को कुचल दिया। उसके ऊपर से गाड़ी का टायर गुजर गया था। इस दौरान उन्होनें कार पर हाथ मारकर रुकने को कहा, लेकिन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। इसके बाद कार चालक उसे अस्पताल लेकर पहुंचा। लेकिन वहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।