होम / Panchkula: नौकर ने पिलाया परिवार को ऐसा काढ़ा, सोता रह गया पूरा घर, फिर किया ऐसा कांड जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

Panchkula: नौकर ने पिलाया परिवार को ऐसा काढ़ा, सोता रह गया पूरा घर, फिर किया ऐसा कांड जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

BY: • LAST UPDATED : January 11, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panchkula: कई बार किसी पर अंधा भरोसा भी करना भारी पड़ जाता है। ऐसा ही एक मामला पंचकूला से सामने आया है। इस खबर को जानने के बाद शायद ही आप अपने घर पर नौकर रखें। अक्सर ऐसा होता है कि नौकर ही आपके साथ खेल कर देता है और आपको खबर तक नहीं लगती। दरअसल हरियाणा के पंचकूला में कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। यहाँ एक नौकर पूरे परिवार को बेहोश कर घर से सोने के गहने, कैश और अन्य सामान लेकर नौ दो ग्यारह हो गया।

  • काढ़ा पिलाकर किया बेहोश
  • फिर लूटा काफी माल

Faridabad : खेड़ी इलाके में आखिर क्यों कार सवार युवक को बदमाशों ने बुरी तरह पीटा, गाड़ी में तोड़-फोड़ भी की

काढ़ा पिलाकर किया बेहोश

दरअसल, ये घटना पंचकूला के सेक्टर-11 की है। यहां रहने वाले एक परिवार को नौकर ने ऐसा काढ़ा पिलाया जिसके बाद पूरा परिवार 12 घंटे तक सोता रह गया। जब नींद खुली तो नजारा देख उनकी आंखें फटी की फटी रह गई। दरअसर नौकर ने जो काढ़ा परिवार को पिलाया था उसमें बेहोश करने वाली दवा मिलाई गई थी।

Hansi Encounter: बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, ताबड़तोड़ हुई फायरिंग, 2 आरोपियों के लगी गोली

फिर लूटा काफी माल

परिवार को नशीला पदार्थ पिलाने के बाद नौकर घर से 30 तोले सोने के जेवर और 4 लाख रुपये कैश चोरी कर भाग गया। सुबह जब परिवार जागा तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। नौकर अलमारी में रखे 30 तोले सोने के जेवर और 4 लाख रुपये कैश चोरी कर भाग गया था। पीड़ितों की शिकायत पर सेक्टर-10 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस परिवार के सदस्यों को जांच के लिए सेक्टर-6 सिविल अस्पताल ले गई।

Adulterated Foods : हरियाणा में खाद्य पदार्थों के 27 फीसदी सैंपल फेल, व्यापारी और दुकानदार लोगों की जिंदगी से कर रहे खिलवाड़

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT