होम / Hijab Controversy in karnataka Continue हिजाब पहनकर पहुंचीं छात्राओं को नहीं मिली स्कूल में एंट्री

Hijab Controversy in karnataka Continue हिजाब पहनकर पहुंचीं छात्राओं को नहीं मिली स्कूल में एंट्री

• LAST UPDATED : February 14, 2022

Hijab Controversy in karnataka Continue

इंडिया न्यूज़, बेंगलुरु।
Hijab Controversy in karnataka Continue पिछले कई दिनों से हिजाब को लेकर कर्नाटक में बवाल जारी है। मालूम हो कि राज्य में आज ही स्कूल खोले गए हैं। इस दौरान पहले ही दिन छात्राएं हिजाब पहनकर स्कूल में पहुंचीं तो स्कूल स्टाफ ने छात्राओं को प्रवेश करने से साफ इनकार कर दिया। इसको लेकर स्टाफ और छात्रा के परिजनों में जमकर बहस भी हुई। वहीं कुछ लोगों का कहना था कि लड़कियों को स्कूल में आने दिया जाए, वे क्लास में हिजाब को उतार देंगी, लेकिन स्कूल प्रशासन नहीं माना और छात्रों को अंदर नहीं आने दिया गया। इसको लेकर अभिभावकों और टीचर्स के बीच कहासुनी हो गई।

कर्नाटक हाईकोर्ट में आज फिर सुनवाई (Hijab Controversy in karnataka Continue)

बता दें कि हिजाब को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट आज दोबार सुनवाई करेगा। हो सकता है कि स्कूल-कॉलेजों में धार्मिक ड्रेस कोड को लेकर कोर्ट अपना निर्णय दे सकता है। ज्ञात रहे कि 10 फरवरी को हुई सुनवाई में कोर्ट ने आगामी आदेशों तक स्कूल-कॉलेजों में हिजाब समेत अन्य धार्मिक कपड़े पहनने पर रोक लगा दी थी।

Also Read: Punjab Polls 2022 पंजाब में नहीं चलेगी अरबपतियों की सरकार : राहुल

Also Read: Kanwarpal Gurjar Statement On Hijab Controversy मामला बेवजह ही उछाला जा रहा

Connect With Us: Twitter Facebook

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox