India News Haryana (इंडिया न्यूज), Anil Vij on Dallewal Health : हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की लगातार बिगड़ती तबीयत पर प्रतिक्रिया देते हुए पंजाब सरकार और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा। विज ने कहा कि यह आंदोलन पंजाब की धरती पर हो रहा है और इसमें शामिल अधिकांश किसान भी पंजाब के हैं।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार होने के बावजूद मुख्यमंत्री भगवंत मान और पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने अभी तक डल्लेवाल से बातचीत करने की जहमत नहीं उठाई। अनिल विज ने कहा, “कोर्ट ने डल्लेवाल की सेहत को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए थे, लेकिन पंजाब सरकार ने उनकी पालना सुनिश्चित नहीं की। आम आदमी पार्टी का ज्ञान चुनाव के वक्त ही क्यों जागता है? पिछले 10 साल में उन्होंने क्या किया?”
ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को एक वर्ष पूरा होने पर देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने इसे “हिंदुस्तान का पुनर्जागरण” करार दिया। विज ने कहा, “500 वर्षों से भगवान राम के जन्मस्थान पर अनाधिकृत कब्जा था, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हटाया गया। अब वहां एक भव्य मंदिर बनकर तैयार हो चुका है और श्रद्धालु अपने राम लला के दर्शन कर रहे हैं।”