होम / Road Accident : तेज रफ़्तार कार की चपेट में आया युवक, मौके पर ही तोड़ा दम, जानें कैसे हुआ हादसा 

Road Accident : तेज रफ़्तार कार की चपेट में आया युवक, मौके पर ही तोड़ा दम, जानें कैसे हुआ हादसा 

BY: • LAST UPDATED : January 11, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Road Accident : पानीपत के गांजबड़ गांव के पास जीटी रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने एक व्यक्ति को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त लगी की व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सरकारी अस्पताल पानीपत से रुक्का आने पर सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। वहीं पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Road Accident  : यूपी का रहने वाला था मृतक

सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में जितेंद्र वासी शाकिपुर थाना जवैरा जिला एटा यूपी ने बताया कि वह अपने चचेरे भाई सेविंद के साथ पिछले कई वर्षों से गांजबड़ गांव में बनी एक कॉलोनी में किराए पर रहता है और एक कंपनी में काम करता है। शनिवार सुबह लगभग 8 बजे वह अपने भाई व अन्य लोगों के साथ काम पर जा रहा था। जैसे ही वे जीटी रोड़ पार करने लगे तो पानीपत की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उसके भाई को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही उसका भाई सेविंद सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया व उसके भाई ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। अज्ञात कार चालक के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।

अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज

हरनारायण सैनी, सदर थाना प्रभारी ने बताया कि गांजबड़ गांव के पास जीटी रोड पर एक कार की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। वहीं मृतक के भाई की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Hisar Road Accident : सड़क हादसे में पुजारी की मौत, मंदिर से वापिस लौटते वक्त हुआ हादसा 

Panipat News : पुलिस की ‘होटलों पर पैनी नजर’…देह व्यापार की आशंका के चलते रडार पर हाईवे और आसपास के कुछ होटल, चेकिंग अभियान चलाया 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT