India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat News : सोनीपत जिले के खरखौदा के एनएच तीन सौ चौतीस बी बरोणा रोड बायपास पर 5 बड़ी गाड़िया भिड़ी, जिनमें 2 डंफर, एक ट्रक, एक कैंटर व एक अन्य गाड़ी शामिल हैं। हादसे की वजह सड़क पर चल रहा काम और रिफ्लेक्टर का न होना रहा। सभी गाड़ियों में काफी नुकसान हुआ। जानकारी मुताबिक खरखौदा के एनएच तीन सौ चौतीस बी पर शुक्रवार की रात करीब 12 बजे से डेढ़ बजे के बीच 5 बड़े वाहन एक के बाद एक टकरा गए। जोकि एक गाड़ी दूध की थी जोकि राजस्थान से यूपी जा रही थी।
वहीं एक आइसर कैंटर जोकि सब्जियों से भरा हुआ था और दिल्ली ले जाया जा रहा था। इसके अलावा 2 डंफरो में रिवाड़ी से बजर पुर भर कर ले जाया जा रहा था। इसके साथ ही एक अन्य गाड़ी और थी जो सभी वाहन इस हादसे के शिकार हुए है। मौजूद लोगों ने इस हादसे की वजह एनएच तीन सौ चौतीस बी रोड के बीच में चल रहे काम को बताया। जहां पर बेरीगेट तो लगाए गए, लेकिन उन पर कोई रिफ्लेक्टर नहीं लगाए गए, उन्होंने बताया कि उस समय धुंध भी काफी थी। इस हादसे में वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और चालकों को भी चोट आई है। इन 5 गाड़ियों का ए एच तीन सौ चौतीस बी रोड पर भिड़ने की वजह गड्ढा बताया गया हैं।