होम / Hooda Targeted Manohar : जो खुद ‘एक्सीडेंटल चीफ मिनिस्टर’ बने हो उन्हें ऐसा कहना शोभा नहीं देता, हुड्डा का मनोहर पर पलटवार 

Hooda Targeted Manohar : जो खुद ‘एक्सीडेंटल चीफ मिनिस्टर’ बने हो उन्हें ऐसा कहना शोभा नहीं देता, हुड्डा का मनोहर पर पलटवार 

BY: • LAST UPDATED : January 12, 2025
  • पंडित नेहरू को एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर कहने पर हुड्डा ने मनोहर पर साधा निशाना

India News Haryana (इंडिया न्यूज),  Hooda Targeted Manohar : मनोहर लाल खट्टर के पंडित नेहरू को एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर कहने पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने करारा जवाब दिया और कहा जो खुद एक्सीडेंटल चीफ मिनिस्टर बने हो उन्हें ऐसा कहना शोभा नहीं देता। भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज अपने रोहतक स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने पहुंचे थे। साथी उन्होंने बी मौसमी बरसात से खराब हुई फसलों की तुरंत गिरदावरी करवाने की मांग की है। किसान आंदोलन को लेकर भी उन्होंने मौजूदा केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार को अड़ियल रवैया छोड़ तुरंत बातचीत करनी चाहिए क्योंकि डल्लेवाल की तबीयत खराब है।

Hooda Targeted Manohar : मौजूदा सरकार के दौरान अपराध दिनों दिन बढ़ता जा रहा

प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधते हुए बोले कि मौजूदा सरकार के दौरान अपराध दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने पंडित नेहरू को एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर कहकर नए विवाद को जन्म दे दिया है और इसका जवाब देते हुए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मनोहर लाल को ही एक्सीडेंटल चीफ मिनिस्टर बता दिया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज अपने रोहतक स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे।

साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को तुरंत बे मौसमी बरसात से खराब हुई फसलों की गिरदावरी कराकर मुआवजा देना चाहिए। भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले कि जो खुद ही एक्सीडेंटल चीफ मिनिस्टर बना हो उसे किसी को एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर कहना शोभा नहीं देता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को जितना सम्मान दिया है वह किसी पार्टी ने नहीं दिया। कांग्रेस पार्टी ने ही बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को संविधान निर्मात्री सभा का चेयरमैन बनाया था।

फसलों की तुरंत गिरदावरी करवा कर उसका मुआवजा दिया जाना चाहिए

वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि वे मौसमी प्रसाद से खराब हुई फसलों की तुरंत गिरदावरी करवा कर उसका मुआवजा दिया जाना चाहिए और बहुत से किसान बे मौसमी प्रसाद से खराब हुई फसलों को लेकर उनसे मिले हैं। किसान आंदोलन को लेकर भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को अपना अड़ियल रवैया त्याग कर किसानों से बातचीत करनी चाहिए।

ताकि बातचीत से मुद्दे का समाधान निकाल सके। उन्होंने डल्लेवाल की बिगड़ती हालत को लेकर चिंता भी जताई है। भूपेंद्र हुड्डा ने मौजूदा प्रदेश सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार के दौरान अपराध दिनों दिन बढ़ता जा रहा है और प्रदेश सरकार उसे पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हुई है।

Phogat Khap Panchayat : किसान आंदोलन को लेकर फोगाट खाप ने की पंचायत, सरकार को दी बड़ी चेतावनी, कहा- खामियाजा भुगतने को तैयार रहे सरकार 

Kumari Selja : ‘ये योजना’ जहां-जहां शुरू की, वहीं बुरी तरह रही फ्लॉफ़, जानें सैलजा ने सरकार की किस योजना पर साधा निशाना 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT