होम / Jhajjar: ‘मैं गुस्से में था’, पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर पहुंचा थाने और कबूल लिया सारा गुनाह

Jhajjar: ‘मैं गुस्से में था’, पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर पहुंचा थाने और कबूल लिया सारा गुनाह

BY: • LAST UPDATED : January 13, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar: झज्जर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामे आ रहा है। दरअसल एक युवक ने आक्रोशित होकर अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। यहाँ एक युवक ने पत्नी की हत्या करने के बाद पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल लिया। ये वारदात रविवार की है। दरअसल, रविवार सुबह दोनों अपने प्लॉट में काम करने गए थे। इस डॉर्कन उनके बीच झगड़ा हो गया। वहीँ आक्रोश में आकर पति ने पत्नी सरिता के सिर पर कस्सी से हमला कर दिया। इस घटना के बाद पत्नी खून में लतपत हो गई ।

  • इस तरह वारदात को दिया अंजाम
  • ससुराल वाले दहेज़ के लिए करते थे परेशान

50th Junior National Kabaddi Championship : हरियाणा की पुरुष कबड्डी टीम ने स्वर्ण पदक और महिला टीम ने रजत पदक झटका

इस तरह वारदात को दिया अंजाम

दरअसल, आरोपी पति ओमबीर शाहजहांपुर गांव का रहने वाला था। जब दोनों काफी देर तक घर नहीं लौटे तो परेशान होकर परिवार के बाकी सदस्य प्लॉट पर गए तो देखा कि सरिता बेहोश पड़ी थी। इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां सरिता को मृत घोषित कर दिया गया। आरोपी ओमबीर कुछ देर बाद छुछकवास पुलिस चौकी पहुंचा। यहां उसने पुलिस अधिकारियों को बताया कि मैंने गुस्से में अपना आपा खो दिया और अपनी पत्नी को मार दिया।

Vinesh Phogat: आप सरकारी काम मे थर्ड क्वाल्टी का…, विनेश फोगाट ने फोन पर अधिकारी की लगाई क्लास, दे डाली धमकी

ससुराल वाले दहेज़ के लिए करते थे परेशान

वहीं मृतका के चाचा वीरेंद्र ने जानकारी दी कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए सरिता को परेशान करते थे। चाचा ने कहा कि सरिता की हत्या एक साजिश के तहत की गई है। पहले भी 2015 में सरिता को जहर दिया गया था, लेकिन उस समय पंचायत में मामले का निपटारा हो गया था और आरोपियों ने माफी मांग ली थी।

50th Junior National Kabaddi Championship : हरियाणा की पुरुष कबड्डी टीम ने स्वर्ण पदक और महिला टीम ने रजत पदक झटका

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT