India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gurugram: गांव रिठौज में चावड़ी रिठोज की ढाणी के पास झोपड़ी मे एक 20 साल के युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। राहगीर जब वहां से निकल रहे थे, तब उन्होंने वहां पर शव को पड़ा हुआ देखा। जिसके बाद राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए गुरुग्राम में भिजवाया। पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी। युवक की पहचान गांव रिठौज निवासी हर्ष के रूप में हुई है।
मृतक के पिता अनिल ने बताया कि रात 10:00 बजे हर्ष खाली प्लॉट में पड़ी झोपड़ी में सोने के लिए चला गया सुबह जाकर देखा तो हर्ष मृत अवस्था में अपने खाट पर पड़ा हुआ था। उन्होंने कहा कि हर्ष का सर बुरी तरह फटा हुआ था। इस मामले की खबर भोंडसी पुलिस को दी गई भोंडसी पुलिस ने मौके पर जाकर शव को अपने कब्जे में ले लिया । पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने शुरू कर दिया। मृतक के सिर पर काफी चोट का निशान है जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। अभी फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं आगामी जांच शुरू कर दिया।
इस मामले को लेकर थाना प्रभारी चंद्रभान ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली उस सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे मे ले लिया है। जिसको पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है। वहीँ परिवार वालों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। जांच में जो भी सामने आएगा, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Jhajjar: ‘मैं गुस्से में था’, पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर पहुंचा थाने और कबूल लिया सारा गुनाह