India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panchkula Triple Murder Case : पंचकूला में हुए ट्रिपल मर्डर मामले में क्राइम ब्रांच 19 की टीम द्वारा हिसार के उकलाना से नंदू गैंग के लिए फाइनेंस का काम करने वाले दो आरोपियों निखिल और मनीष को गिरफ्तार किया है। टीम के द्वारा दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। ट्रिपल मर्डर मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों का पटियाला हाउस कोर्ट के द्वारा आरोपियों का 7 दिन का रिमांड दिया गया है।
क्राइम ब्रांच 19 के इंचार्ज निर्मल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 दिसंबर की रात को पंचकूला में हुए ट्रिपल मर्डर मामले में निखिल और मनीष के द्वारा पैसे फाइनेंस किए गए थे और इस मामले में पहले दो आरोपी गिरफ्तार भी किया जा चुके थे और अब कुल चार आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इस घटना को अंजाम देने वाले शूटर दिल्ली पुलिस के द्वारा बेंगलुरु से गिरफ्तार किए गए हैं।
Jhajjar: ‘मैं गुस्से में था’, पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर पहुंचा थाने और कबूल लिया सारा गुनाह
क्राइम ब्रांच 19 का कहना है कि फिलहाल दोनों फाइनेंसर गिरफ्तार कर लिए गए हैं जो कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग द्वारा की जाने वाली वारदातों में पैसा फाइनेंस करते थे और अलग-अलग प्रकार से मदद करते थे। तीन दिन के पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से पूछताछ की जाएगी और यह भी जानकारी हासिल करने की कोशिश की जाएगी कि उनके द्वारा किस-किस घटना को अंजाम देने में मदद की गई थी और क्या-क्या मामले इन पर दर्ज है।
Palwal News : कंटेनर ने महिला को कुचला, गुस्से में आ ग्रामीणों ने कर दिया ये कांड, पल भर में…