होम / Panchkula: अब नहीं चलेगा सट्टा और जुआ, एक्शन मोड में आई पंचकूला की पुलिस, कर दी सट्टेबाजों की खटिया खड़ी

Panchkula: अब नहीं चलेगा सट्टा और जुआ, एक्शन मोड में आई पंचकूला की पुलिस, कर दी सट्टेबाजों की खटिया खड़ी

BY: • LAST UPDATED : January 14, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panchkula: हरियाणा में बढ़ते अपराध का कही न कही एक कारण सट्टा और जुआ है। वहीँ इसके कारण नशा तस्करों की भी संख्या बढ़ रही थी। ऐसे में पंचकूला का भी इस मामले में बुरा हाल था। कई समय से बढ़ते सट्टे के मामले सामने आ रहे थे। जिसके चलते पंचकूला की पुलिस एक्शन मोड में आई है। दरअसल, पंचकूला सेक्टर 21 महेशपुर में पुलिस के द्वारा छापेमारी कर सट्टे और जुए का काम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

  • छापेमारी के दौरान पाई गई इतनी रकम
  • हुक्का बार पर भी छापेमारी

Bhiwani News : धुंध की आड़ में चोरों ने उठाया फायदा और कर डाली लाखों रुपए की चोरी, मचा हड़कंप

छापेमारी के दौरान पाई गई इतनी रकम

आपकी जानकारी के लिए बता दें,  पुलिस के द्वारा छापेमारी के दौरान 5850 रुपए नकद बरामद किए गए हैं। साथ ही इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। इतना ही नहीं बल्कि पुलिस के द्वारा सेक्टर 21 चौकी में इस मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अवैध रूप से सट्टा और जुआ खेलने का काम चल रहा है। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर यह कार्रवाई की है।

Mahakumbh 2025: महाकुंभ जाएगी हरियाणा की पूरी कैबिनेट, CM सैनी भी लगाएंगे घाट पर डुबकी

हुक्का बार पर भी छापेमारी

वहीँ पंचकूला में अवैध हुक्का बार पर कार्रवाई किए जाने का भी मामला सामने आया है। पुलिस ने सेक्टर-5 स्थित वेदा रेस्टोरेंट एंड बार में छापामारी कर अवैध हुक्का बार का भंडाफोड़ किया। इस कार्रवाई के दौरान 2 व्यक्तियों पुत्र हरिंदर पांडे, निवासी चंडीगढ़ और वैभव शर्मा पुत्र ललित शर्मा, निवासी खरड़, मोहाली को काबू किया गया। ये दोनों मैनेजर और उसका सहयोगी हैं।

CM Saini in Action Mode : हरियाणा में अफसरशाही पर सख्ती, बैठकों को गंभीरता से न लेने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT