India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि 15 जनवरी को होने वाला महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित श्रीराम शर्मा की प्रतिमा का अनावरण समारोह ऐतिहासिक एवं यादगार होगा।
मुख्यमंत्री नायब सिंह स्वतंत्रता सेनानी श्री राम शर्मा की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करेंगे। सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा आज रोहतक स्थानीय नया बस स्टैंड के सामने पंडित श्रीराम शर्मा पार्क के गेट के पास प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम स्थल पर समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के दौरान मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे।
डॉ शर्मा ने कहा कि देश की आजादी में पंडित श्रीराम शर्मा का बहुत बड़ा योगदान रहा है। संविधान के निर्माण में भी उन्होंने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। वे संघर्ष के प्रतीक थे। उनका जीवन समाज के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री के हाथों होना एक गौरव की बात है। इस अवसर पर उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा सहित विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी मौजूद रहे।