होम / Charkhi Dadri : काम में लापरवाही के लिए एडीसी चरखी दादरी को स्पष्टीकरण नोटिस जारी, आखिर क्या है मामला 

Charkhi Dadri : काम में लापरवाही के लिए एडीसी चरखी दादरी को स्पष्टीकरण नोटिस जारी, आखिर क्या है मामला 

BY: • LAST UPDATED : January 14, 2025
  • सीएम विंडो की शिकायतों में लापरवाही की तो अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई :  डॉ साकेत कुमार
  • क्रिड के अधिकारियों को आगामी 15 दिनों के अंदर अपने स्कोर को सुधार कर मुख्यमंत्री कार्यालय को रिपोर्ट करने के निर्देश

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Charkhi Dadri : हरियाणा मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ साकेत कुमार ने कहा है कि सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों को लेकर लापरवाही करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नागरिक संसाधन सूचना विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी 15 दिनों के अंदर अपने स्कोर को सुधार कर मुख्यमंत्री कार्यालय को रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

Charkhi Dadri : स्पष्टीकरण नोटिस जारी

डॉ साकेत कुमार आज चण्डीगढ़ में सीएम विंडो (शिकायतों) से सम्बंधित नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। एक मामले में उन्होंने चरखी दादरी जिला से संबंधित शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एडीसी, चरखी दादरी को स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सेवा विभाग से संबंधित वर्ष 2021 से लंबित एक शिकायत को अभी तक अंडरटेक न करने पर सम्बंधित अधिकारी की जिम्मेवारी निर्धारित करते हुए की गई कार्यवाही से अवगत करवाने हेतु सेवा विभाग के निदेशक को निर्देश जारी किए है।

शिकायतों के समाधान में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए

अतिरिक्त प्रधान सचिव ने विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतों के सम्बन्ध में फीडबैक लिया और सभी को शिकायतों का तत्परता से समाधान करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर शिकायतों के समाधान में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। बैठक के दौरान उन्होंने पशुपालन विभाग, सेवा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और नागरिक संसाधन सूचना विभाग से सम्बंधित शिकायतों की समीक्षा की। इस दौरान मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी राकेश संधू सहित विभिन्न विभागों के सीएम विंडो के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

CM Nayab Saini : प्रदेश की सभी सहकारी चीनी मिलों में स्थापित किए जाएं “जैव ईंधन ब्रिकेटिंग प्लांट”, चीनी मिलों को घाटे से उभारने पर चर्चा 

Shyam Singh Rana : ‘सरकार की करनी-कथनी में नहीं अंतर’ कृषि मंत्री ने की नायब सरकार की सराहना, कहा-किसानों के लिए बेहतरीन कदम उठा रही सरकार

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT