State Assembly Election
इंडिया न्यूज, पठानकोट।
State Assembly Election पंजाब विधानसभा चुनाव (punjab assembly elections) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की पठानकोट (Pathankot) में दूसरी रैली है। इस मौके पर जनता को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि माझा में कोई औद्योगिक प्रगति नहीं है। केवल अवैध रेत खनन में लगतार लूट का धंधा चल रहा है। मोदी ने कहा कि अगर एनडीए की सरकार बनी तो माफिया पंजाब छोड़ेगा।
वहीं प्रधानमंत्री ने निशाना साधते हुए ‘आप’ और कांग्रेस को पार्टनर इन क्राइम बताया और कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनता है तो यह दोनों पार्टियां विरोध करती हैं। वहीं जब भारत के जाबांज अपना शौर्य दिखाते हैं तो यह दोनों पाकिस्तान की बोली बोलते हैं। इन्होंने पंजाब के युवाओं को नशे के जाल में धकेला। एक ने पंजाब को लूटा और दूसरा दिल्ली में एक के बाद एक घोटाले कर रहा है। वहीं पीएम ने यह भी कहा कि पहली बार जब दिल्ली में आप को पूर्ण बहुमत नहीं मिला तो कांग्रेस ने उन्हें समर्थन किया था। आप कांग्रेस की ही कार्बन कॉपी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि संत रविदास जी ने कहा था – ऐसा चाहूं राज मैं, मिले को सबन को अन्न, छोट-बड़ो सब सम बसे, रविदास रहे प्रसन्न। इसी आधार पर मोदी सरकार वही कर रही, जो संत रविदास जी कहकर गए थे। संत जी ने कहा था कि मैं एक ऐसा राजा चाहता हूं, जिससे राज्य में सभी को अन्न मिले। हर कोई एक समान समर्थ होकर रहे। इसी तरह भाजपा का आदर्श भी सबका साथ-सबका विकास संत रविदास की प्रेरणा से लिया है।
Also Read: Bappi Lahiri Death आखिर कौन सी थी बीमारी, जिस कारण निधन हुआ
Read Also: Punjabi Actor Deep Sidhu Died आखिर कैसे हादसे का शिकार हुए अभिनेता दीप सिद्धू