होम / Haryana Weather Update: हरियाणा में गरजेंगे बादल, झमाझम होगी बारिश, इन जिलों में IMD का अलर्ट जारी

Haryana Weather Update: हरियाणा में गरजेंगे बादल, झमाझम होगी बारिश, इन जिलों में IMD का अलर्ट जारी

BY: • LAST UPDATED : January 15, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज),Haryana Weather Update: हरियाणा में एक बार फिर बादल बरसने की संभावना जताई जा रही है। इस बार बारिश के बाद हरियाणा के मौसम में पूरी तरह बदलाव आने लगेगा, या यूँ कहें कि ठंड का प्रकोप बढ़ जाएगा। वहीँ दूसरी तरफ शीतलहर ने भी हरियाणा में कोहराम मचाया हुआ है। बारसिह की संभावना जताने के साथ साथ मौसम विभाग ने आज कई जिलों में बारिश की संभावना भी जताई है। वहीँ प्रदेश में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से मौसम में बदलाव होगा और फिर आज और कल 2 दिन झमाझम बारिश होगी।

  • इन जिलों में जारी किया गया अलर्ट
  • कई इलाकों में बरसेंगे ओले

Haryana में जल्द ही मिलेंगे 100-100 गज़ के प्लाट, मकान बनाने के लिए पैसे भी मिलेंगे, जानिए कौन उठा सकते हैं लाभ 

इन जिलों में जारी किया गया अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक आज सुबह से ही कई जिलों में घनी धुंध छाई हुई थी। जिस कारण लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीँ वाहन चालकों को भी यात्रा करने में काफी परेशानी हो रही है। वहीँ आज मौसम विभाग ने हरियाणा के रेवाड़ी, गुरुग्राम समेत 14 जिलों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद आज प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना भी जताई जा रही है।

Charkhi Dadri : काम में लापरवाही के लिए एडीसी चरखी दादरी को स्पष्टीकरण नोटिस जारी, आखिर क्या है मामला 

कई इलाकों में बरसेंगे ओले

मौसम विभाग के मुताबिक आज 15 जनवरी और फिर कल 16 जनवरी को प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश होगी। इसी के साथ साथ प्रदेश के कई इलाको में कई ओले भी गिर सकते हैं। वहीँ अगले 6 दिन में मौसम कई बार करवट बदलेगा। ऐसे में लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना भी करना पड़ सकता है।

Shyam Singh Rana : ‘सरकार की करनी-कथनी में नहीं अंतर’ कृषि मंत्री ने की नायब सरकार की सराहना, कहा-किसानों के लिए बेहतरीन कदम उठा रही सरकार