India News Haryana (इंडिया न्यूज),Faridabad: हरियाणा से कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जहाँ कानून के खिलाफ जाने वाले लोगों पर कार्रवाई करने पहुंचे अधिकारीयों के साथ मारपीट की जाती है। ऐसा ही एक और मामला फरीदाबाद से सामने आया है। दरअसल, अनखीर चौकी क्षेत्र में एक प्लाॅट में अवैध रूप से काॅलोनी बनाने की शिकायत पर उसे ढहाने गए नगर निगम के दस्ते को बिल्डर के कर्मियों ने बंधक बना लिया। जैसे ही इस बात की सूचना पुलिस को मिली वैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची और बंधकों को छुड़ाया और चौकी ले गई। वहीँ दूसरी तरफ बिल्डर ने प्लाॅट को अपना बताते हुए नगर निगम के दस्ते की कार्रवाई को गलत साबित करने का प्रयास भी किया। इस दौरान नगर निगम के अधिकारी ने बिल्डर और उसके कर्मियों पर काम में दखल अंदाजी करने पर पुलिस में मामला भी दर्ज कराया।
Haryana Weather Update: हरियाणा में गरजेंगे बादल, झमाझम होगी बारिश, इन जिलों में IMD का अलर्ट जारी
दरअसल हुआ कुछ यूँ कि अनखीर चौकी क्षेत्र में नगर निगम के दस्ते को इस बात की शिकायत मिली थी कि एक प्लाॅट पर जबरन चहारदीवारी बनाई जा रही है। फिर जैसे ही इस बात की सूचना निगम के दस्ते को मिली वैसे ही मौके पर वो पहुँच गए और निर्माणाधीन दीवार को गिराने का प्रयास किया। जैसे ही बिल्डरों को इस बात की खबर मिली की वहां दस्ते पहुंचे हैं तो वे भी वहां पहुँच गए और बिल्डर और उसके कर्मियों ने नगर निगम दस्ते के एसडीओ अजय शर्मा और उनके साथ मौजूद कर्मियों को बंधक बना लिया।
इस घटना के बाद नगर निगम के एसडीओ अजय शर्मा ने जानकारी दी कि अवैध रूप से प्लाॅट पर कालोनी बनाने की शिकायत पर अतिक्रमण दस्ता पहुंचा था। दस्ते ने मौके पर पहुंचकर बनाई गई चहारदीवारी गिरा दी है। उन्होंने पुलिस को बिल्डर पक्ष के खिलाफ जबरन कार्य में दखल देने की शिकायत दी है। दूसरी ओर, बिल्डर पक्ष का कहना है कि वह उनका प्लाॅट है और अपने प्लाॅट पर निर्माण कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम के दस्ते के पास कोई भी आधिकारिक आदेश नहीं था। वो निजी हितों के चलते कार्रवाई करने पहुंचे।