होम / Haryana News: नायब सरकार ने हरियाणा की जनता को दिया बड़ा तोहफा, अब आना जाना होगा और भी आसान, होने जा रहा सड़क का निर्माण

Haryana News: नायब सरकार ने हरियाणा की जनता को दिया बड़ा तोहफा, अब आना जाना होगा और भी आसान, होने जा रहा सड़क का निर्माण

BY: • LAST UPDATED : January 15, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज),Haryana News: नायब सरकार प्रदेश के लोगों को सौगातों पर सौगाते देती जा रही है। इस समय हरियाणा का विकास काफी तेजी से हो रहा है। ऐसा इसलिए क्यूंकि सड़कों से लेकर शिक्षा स्थान तक विकास के करए किए जा रहे हैं। ऐसे में अब नायब सरकार ने फरीदाबाद को बड़ी सौगात दे दी है। दरअसल, हरियाणा के जिला फरीदाबाद के तिगांव विधानसभा क्षेत्र में आगरा नहर सेक्टर 8 से गांव घरोरा तक एमआईटीसी मुख्य चैनल के उपलब्ध आरओडब्ल्यू के भीतर चार लेन सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसे लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मंगलवार को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है।

  • ग्रामीणों द्वारा की गई थी मांग
  • प्रवक्ता ने दी अहम जानकारी

Sonipat: ट्रैफिक पुलिस के सब-इंस्पेक्टर को स्कॉर्पियो ने बुरी तरह कुचला, चैकिंग के दौरान हुआ हादसा, मौके पर हुई मौत

ग्रामीणों द्वारा की गई थी मांग

इस दौरान एक प्रवक्ता ने जानकारी दी कि इस सड़क के निर्माण के लिए भारत सरकार के राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले मंत्री राजेश नागर और पूर्व मंत्री एवं विधायक मूलचंद शर्मा और आसपास के क्षेत्रों के ग्रामीणों द्वारा मांग की गई थी और इस सड़क पर लगभग 81 करोड रुपए खर्च आएगा।

Faridabad: अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे नगर निगम के दस्ते, बिल्डर के कर्मियों ने किया ऐसा काम, जिसे जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

प्रवक्ता ने दी अहम जानकारी

उन्होंने बताया कि इस संबंध में, अधीक्षण अभियंता, गुरुग्राम सर्कल, पीडब्ल्यूडी बी एंड आर शाखा, गुरुग्राम ने प्रस्तुत किया था कि एचएसएमआईटीसी ने फरीदाबाद में लगभग 30 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया था और फरीदाबाद जिले में एमआईटीसी चैनल नंबर 1 नामक एक मुख्य चैनल और एमआईटीसी चैनल नंबर 1 और 2 नामक फीडर चैनलों का निर्माण किया था। भारी नुकसान के कारण, एचएसएमआईटीसी की गतिविधियों को औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 की धारा 25-0 के तहत 30.6.2002 को बंद कर दिया गया था। 30.6.2002 से, इन चैनलों को छोड़ दिया गया है और कुछ चैनल भूमि पर स्थानीय लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है और एमआईटीसी चैनल नंबर 1 की लगभग 30 हेक्टेयर भूमि पर 13.490 किलोमीटर की लंबाई में 23.46 मीटर चौड़ी पट्टी के साथ अतिक्रमण किया गया है।

Haryana Weather Update: हरियाणा में गरजेंगे बादल, झमाझम होगी बारिश, इन जिलों में IMD का अलर्ट जारी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT