India News Haryana (इंडिया न्यूज), National Voters Day 2025 : 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पंचकूला में किया जाएगा। इस दौरान हरियाणा के मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दिन नागरिकों को मताधिकार का प्रयोग करने के सम्बन्ध में शपथ भी दिलवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर साल 25 जनवरी को मतदान केंद्र के स्तर से लेकर ब्लॉक, विधानसभा क्षेत्र, जिला और राज्य स्तर तक पूरे देश में मनाया जाता है।
यह दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक पात्र नागरिक को मतदाता सूची में मतदाता के रूप में शामिल करवाने के लिए जन-साधारण के बीच जागरुकता फैलाना है। साथ ही, इसका उद्देश्य विभाग द्वारा विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी एजेंसियों के सहयोग से स्कूली और काॅलेज छात्रों द्वारा खंड, जिला और राज्य स्तर पर रंगोली बनाने, निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिताओं, रैलियां, परेड टुकड़ियां व नुक्कड़ नाटक आदि जैसी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करके चुनावी भागीदारी को बढ़ावा देना भी है। इसके दौरान सभी स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों में ‘‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम‘‘ की थीम के साथ वाद-विवाद, चर्चा और ड्राइंग, स्किट, गीत, पेंटिंग व निबंध आदि प्रतियोगिताओं का संचालन करवाया जाएगा।
Haryana Weather Update: हरियाणा में गरजेंगे बादल, झमाझम होगी बारिश, इन जिलों में IMD का अलर्ट जारी