India News Haryana (इंडिया न्यूज),Faridabad News: फरीदाबाद में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसके बाद घर में मातम का माहौल छा गया। दरअसल, फरीदाबाद- सेक्टर-37 स्थित एक औद्योगिक इकाई में सोमवार को एक हादसा हुआ। इस हादसे में एक कर्मचारी की मौत हो गई थी, जबकि तीन अन्य घायल हो गए थे। वहीँ हादसा शाम करीब 4:30 बजे उस समय हुआ जब एलोफ़िक कंपनी में बॉयलर फटने से जोरदार धमाका हुआ।
Haryana Municipal Elections 2025 : फरवरी में नहीं, अब चुनाव होंगे मार्च में! आखिर क्या है कारण जानें
इस घटना के बाद पीड़ितों ने कंपनी पर आरोप लगाया। दरअसल, मृतक कर्मचारी की पहचान हसीन खान के रूप में हुई है, जबकि घायल चंद्र बहादुर और विक्रम का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीँ शिकायतकर्ता लच्छी, जो खुद भी इस हादसे में घायल हुआ था, उसने कंपनी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। साथ ही आरोप लगाते हुए सराय ख्वाजा थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है। अब पॉलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।लच्छी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि कंपनी के बॉयलर में लंबे समय से तकनीकी खराबी थी। इसकी शिकायत बार-बार कंपनी मालिक और प्रबंधन से की गई थी, लेकिन इसे अनदेखा किया गया। सोमवार को जब कर्मचारी बॉयलर के पास काम कर रहे थे, तभी उसमें प्रेशर बढ़ गया और धमाके के साथ वो फट गया।
धमाके से बॉयलर के ऊपर लगा टिनशेड गिर गया, जिसके मलबे में चारों कर्मचारी दब गए। उन्हें मलबे से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां हसीन खान ने दम तोड़ दिया। अन्य घायलों का इलाज जारी है। सराय ख्वाजा थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि लच्छी की शिकायत पर कंपनी मालिक एमबी साहनी, केडी साहनी, निदेशक बेदी सिंह, प्लॉट प्रबंधक राजेश मोर और जेबी गिल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को नोटिस जारी कर दिया गया है, और मामले की जांच जारी है। मृतक हसीन खान का पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
Shocking Racket Exposed in Hisar : होटल संचालक गिरफ्तार, चार थाईलैंड और एक नाइजीरियन महिला शामिल