होम / Jind News : कलियुगी मां ने नवजात बच्ची को कड़कती ठंड में गली में फेंका, चाट रहे थे कुत्ते, किसी ने न देखा होता तो…

Jind News : कलियुगी मां ने नवजात बच्ची को कड़कती ठंड में गली में फेंका, चाट रहे थे कुत्ते, किसी ने न देखा होता तो…

BY: • LAST UPDATED : January 15, 2025
  • गली की महिला ने बच्ची को उठाया, पुलिस ने मौके पर पहुंची

  • एंबूलेंस से बच्ची को नागरिक अस्पताल पहुंचाया

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : जींद के सफीदों नगर की आदर्श कॉलोनी में एक कलयुगी महिला ने अपनी नवजात बच्ची को गली में सरेआम मरने के लिए फेंक दिया। बच्ची की रोने की आवाज सुनकर गली की एक महिला सीमा बाहर आई तो देखकर हैरान हुई कि इतनी ठंड में एक बच्ची गली में रिक्शे के नीचे फेंकी हुई है और कुत्ते उसे चाट रहे हैं।

Jind News : गली में हड़कंप मचा, लोगाें की लगी भीड़

महिला ने फुर्ती दिखाते हुए तुरंत बच्ची को उठाया। सीमा ने बच्ची को घर में ले जाकर उसे कपड़े वगैरह बदले और उसे दूध पिलाया। मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना पाकर सिटी थाना पुलिस कॉलोनी में पहुंची और एंबुलेंस को बुलाकर बच्ची को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही थी। जैसे ही घटना की सूचना मिली तो गली में हड़कंप मच गया और काफी तादाद में कॉलोनीवासी मौके पर जमा हो गए। हर कोई इस कृत्य की भर्त्सना कर रहा था।

Jind News: आत्महत्या या हादसा! ट्रेन की चपेट में आए दो दोस्त, मौके पर ही हुई मौत, दुपहर में साथ खाया था खाना

Gangsters: नहीं थम रही बदमाशी! चरखी दादरी में बदमाशों ने मचाया हुड़दंग, ऑफिस और गाड़ियों के साथ की तोड़फोड़

घृणित घटनाक्रम की चहुंओर भर्त्सना

जानकारी के अनुसार नगर की आदर्श कॉलोनी में एक महिला सीमा को घर की खिड़की से अलसुबह एक बच्ची की रोने की आवाज सुनाई दी। आवाज को सुनकर सीमा बाहर आई तो उसने देखा कि गली में खड़ी एक रिक्शा बाइक के नीचे कपड़े में लिपटी खून से लथपथ एक बच्ची रो रही है और उसके चारों ओर कुत्ते मंडरा रहे थे। बच्ची का रो रोकर बुरा हाल था।

महिला ने इसकी सूचना सफीदों पुलिस को दी। वहीं इस घटना को लेकर आदर्श कॉलोनी में हड़कंप मचा हुआ है तथा काफी लोग मौके पर पहुंचे। कॉलोनी के लोगों ने इस घृणित घटनाक्रम की भर्त्सना करते हुए प्रशासन से मांग की कि ऐसा गलत कार्य करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

Shocking Racket Exposed in Hisar : होटल संचालक गिरफ्तार, चार थाईलैंड और एक नाइजीरियन महिला शामिल

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT