होम / Charkhi-Dadri: CM सैनी के आदेश पर एक्शन मोड में आया चरखी दादरी का प्रशासन, देर रात तक ग्रामीणों की सुनी समस्याएं और दी नसीहत

Charkhi-Dadri: CM सैनी के आदेश पर एक्शन मोड में आया चरखी दादरी का प्रशासन, देर रात तक ग्रामीणों की सुनी समस्याएं और दी नसीहत

BY: • LAST UPDATED : January 15, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Charkhi-Dadri: हरियाणा में नायब सरकार के आने के बाद से ही प्रशासन जिम्मेदारी से काम कर रहा है। या यूँ कहें कि हरियाणा सरकार ही प्रशासन को राह पर से भटकने नहीं दे रही है। दरअसल, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के आदेश पर जिला चरखी दादरी के गांव रानीला में उपयुक्त पुलिस अधीक्षक ने रात्रि प्रवास किया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इसके अलावा उन्होंने साइबर क्राइम और नशा मुक्ति को लेकर लोगों को जागरूक भी किया।

  • मुख्यमंत्री के आदेशों पर प्रशासन हुआ एक्टिव
  • नशे से दूर रहने की करी अपील

Greenfield Expressway : यातायात होगा सुगम, राजस्थान और हरियाणा के बीच बनने जा रहा 86 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे

मुख्यमंत्री के आदेशों पर प्रशासन हुआ एक्टिव

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशों पर उपायुक्त मुनीश शर्मा और पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा सहित प्रशासनिक अधिकारी मंगलवार को रानीला गांव में रात्री ठहराव करने पहुंचे । इस दौरान उन्होंने गांव की समस्याओं को सुना और उनका समाधान भी किया। साथ ही गांव के विकास को लेकर लोगों के सुझाव भी लिए गए। जिला चरखी दादरी को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहे हैं इसी के तहत रात्रि रानी में पुलिस अधीक्षक ने ब्राह्मणों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखकर खेल और पढ़ाई की ओर ध्यान देने के लिए बुजुर्गों द्वारा जागरूक करना चाहिए।

LNJP Hospital Rape: दिल्ली के अस्पताल में हुई ऐसी बर्बरता, जिसे जानकर आपकी कांप उठेगी रूह, बाथरूम में युवती को बनाया हवस का शिकार

नशे से दूर रहने की करी अपील

इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा प्रयास किया जा रहे है कि जो युवक नशे की लत में पड़े हुए हैं उनके लिए सरकारी अस्पताल में नशे को छुड़वाने के लिए और उनका इलाज करने के लिए फ्री इलाज करवाया जा रहा है । उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि गांव में जो लोग नशे की बिक्री करते हैं उनकी शिकायत करें और युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करें।

Haryana Municipal Elections 2025 : फरवरी में नहीं, अब चुनाव होंगे मार्च में! आखिर क्या है कारण जानें

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT