-
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Trackman Dies : दिल्ली-आगरा रेल मार्ग पर होडल के शोलाका स्टेशन के निकट रेलवे पटरियों की जांच के दौरान एक ट्रैकमैन की मालगाड़ी की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान 25 वर्षीय यतेंद्र के रूप में हुई है जो जिला कि गौतमबुद्ध नगर (यूपी) का निवासी था।
Trackman Dies : घटना का विवरण
जीआरपी होडल चौकी प्रभारी चंद्रपाल ने बताया कि घटना की सूचना रात में मिली। जब टीम मौके पर पहुंची, तो यतेंद्र का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया और सुबह मृतक के परिजनों को सूचित किया। मृतक के पिता केशव और चाचा सुनील के बयान के आधार पर जीआरपी ने भारतीय रेलवे अधिनियम की धारा 194 बीएनएस के तहत कार्रवाई की। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
Faridabad News: फरीदाबाद में बॉयलर फटने से कर्मचारी की मौत, मामले में पांच पर FIR हुईं दर्ज
2020 में शोलाका स्टेशन पर हुई थी तैनाती
मृतक के पिता केशव ने बताया कि यतेंद्र ही घर में कमाने वाला था। उसकी तैनाती 2020 में शोलाका स्टेशन पर ट्रैकमैन के रूप में हुई थी। वह अपने छोटे भाई मनू चौधरी की पढ़ाई का खर्चा भी उठा रहा था। सर्दियों में रेलवे ट्रैक की जांच करना ट्रैकमैन की मुख्य जिम्मेदारी होती है, ताकि पटरियों में आई दरारों को समय रहते ठीक किया जा सके। इसी दौरान यतेंद्र मालगाड़ी की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
परिवार की मुश्किलें बढ़ीं
यतेंद्र के पिता ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनके परिवार के लिए यह घटना किसी त्रासदी से कम नहीं है। यतेंद्र के निधन के बाद अब घर का खर्च और छोटे भाई की पढ़ाई का जिम्मा उठाने वाला कोई नहीं है। परिवार ने रेलवे विभाग से मुआवजे और मदद की मांग की है। उन्होंने कहा कि यतेंद्र के निधन से उनका परिवार आर्थिक संकट में आ गया है।