होम / IIT Baba-Mahakumbh: ‘मुझमे भगवान बस्ते हैं’, महाकुंभ से चर्चाओं में आए IIT बाबा, हरियाणा से है खास कनेक्शन, पिता ने भी किया बड़ा खुलासा

IIT Baba-Mahakumbh: ‘मुझमे भगवान बस्ते हैं’, महाकुंभ से चर्चाओं में आए IIT बाबा, हरियाणा से है खास कनेक्शन, पिता ने भी किया बड़ा खुलासा

BY: • LAST UPDATED : January 16, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज),IIT Baba-Mahakumbh: महाकुंभ मेले के शुरूआती दिन चल रहे हैं। ऐसे में इस दौरान एक बाबा चर्चाओं में आएं हैं जो IIT बाबा के नाम से जाने जा रहे हैं। दरअसल IIT वाले बाबा का कहना है कि आखिर कैसे उनका सूरज के साथ कॉन्ट्रैक्ट हुआ है और उन्होंने बताया कि उनमें भगवान है और वो भगवान शिव के स्वरूप में है। साथ ही साथ उन्होंने इंडिया न्यूज़ की रिपोर्टर के बारे में भी भविष्यवाणी की हैऔर बताया है कि कैसे यह भी रील वायरल होने वाली है और साथ ही साथ उन्होंने सबको चैलेंज किया कि सारे वैज्ञानिक जाकर उनके सामने बैठे और बताएं कि वो गलत बोल रहे हैं या सही साथ ही साथ उन्होंने एक भविष्यवाणी ये की है कि जिसमें उन्होंने कहा कि सनातन बोर्ड जरूर बनेगा

  • IIT बाबा का झज्जर से खास कनेक्शन
  • भावुक हुए पिता

Haryana Police: शराब तस्करी गिरोह का हुआ भंडाफोड़, डबवाली पुलिस ने दिखाया कमाल

IIT बाबा का झज्जर से खास कनेक्शन

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में चर्चा का विषय बने हुए आईआईटियन बाबा अभय सिंह हरियाणा के झज्जर जिले के रहने वाले हैं। उनके पिता झज्जर न्यायालय में बतौर अधिवक्ता प्रैक्टिस करते हैं। पिता करण ग्रेवाल का कहना है कि अभय सिंह बचपन से ही पढ़ाई में बहुत अच्छे थे। स्थानीय स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने के बाद अभय सिंह ने दिल्ली से आईआईटी के एग्जाम की कोचिंग ली थी। इसके बाद मुंबई आईआईटी से कोर्स किया। इसके बाद उसने मास्टर्स आफ डिजाइनिंग का कोर्स भी किया। इतना ही नहीं अभय सिंह ने देश की राजधानी दिल्ली और कनाडा में भी प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी की। मगर उसके बाद वह कनाडा छोड़कर वापस से भारत लौट आया। देश वापस लौटने के बाद अभय सिंह सर्दियों में मनाली, शिमला, हरिद्वार समेत कई अन्य जगहों पर घूमता फिरता रहता था।

Mohan Lal Badoli: ‘उस रात मैं और मेरी दोस्त…’, हरियाणा BJP अध्यक्ष बेगुनाह या गुनहगार! महिला की दोस्त ने किया हैरान कर देने वाला खुलासा

भावुक हुए पिता

पिता करण ग्रेवाल का कहना है कि उनकी बाबा अभय सिंह से करीब 6 महीने पहले बात हुई थी। उसके बाद से ही वह परिवार से दूरी बनाए हुए हैं। करण ग्रेवाल का कहना है कि वह और उनके परिवार चाहते हैं कि बाबा अभय सिंह वापस घर आ जाए लेकिन वह यह भी मानते हैं कि बाबा बनने के बाद उनके बेटे का वापस परिवार में लौटना अब संभव नहीं हो सकेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मीडिया से बात करते हुए बाबा अभय सिंह ने बताया था कि वो मुंबई से IIT पास आउट है। इस समय बाबा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं।

Illicit Liquor : सिरसा में सीआईए टीम ने पकड़ी अवैध शराब की बड़ी खेप, ट्रक चालक गिरफ्तार, सूचना मिलते ही की गई थी नाकाबंदी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT