India News Haryana (इंडिया न्यूज),Charkhi-Dadri: हरियाणा के दादरी में एक बार फिर पहाड़ को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, पिचोपा कला में एक बार फिर पहाड़ धंसने की खबर सामने आ रही है। हैरानी की बात ये है कि 15 दिन में दूसरी बार ऐसी घटना हुई है। वहीँ आपकी जानकारी के लिए बता दें, जब पहाड़ धंसे की घटना इससे पहले हुई थी तो एक चालक के पैर कट चुके थे। वहीँ दूसरी घटना में दो पोपलैंड सहित एक गाड़ी दब गई है।
इस घटना के बाद इलाके वालों में डर का माहौल बना हुआ है। वहीँ ग्रामीण आक्रोशित होते हुए भी नजर आए। वहीँ ग्रामीणों का आरोप है कि अवैध माइनिंग होने के बावजूद भी प्रशासन गहरी नींद में सोया हुआ है। पिछली दफा भी खनन मंत्री को तीन दिन बाद इस घटना की याद आई थी, लेकिन वहां से रातों-रात मलबा उठा लिया गया था।
हैरानी की बात तो ये है कि मंत्री और अधिकारियों ने इस मामले को लवकर क्लीन चिट सौंप दी थी। उनका कहना था कि यहां कोई पहाड़ नहीं धंसा है।प्रशासन द्वारा कहा गया कि, केवल एक पत्थर ही गिरा है। आपकी जानकारी के लीले बता दें कि, ग्रामीणों का ये भी आरोप है कि, प्रशासन कोई बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है, वही ग्रामीणों का आरोप ये भी है कि मीनिंग के संचालक का कहना है कि वो मंथली 8 करोड़ रुपए देते हैं तो उनका कुछ नहीं हो सकता।
Saif Alli Khan: सैफ अली खान पर धारदार हथियार से हमला, अस्पताल में हैं भर्ती, हालत गंभीर